कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

आकाशवाणी के श्रोता लाॅकडाऊन की एडवाइजरी की पालना के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में खेल रहे अंताक्षरी के साथ अन्य प्रतियोगिताएं

आकाशवाणी के श्रोता लाॅकडाऊन की एडवाइजरी की पालना के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में खेल रहे अंताक्षरी के साथ अन्य प्रतियोगिताएं


कोरोना वायरस की महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा जारी लाॅकडाऊन एवं एडवाइजरी के दौरान घर रहें, सुरक्षित रहें की पालना सभी देशवासी कर इस महामारी को मात देने में अपनी अहम भूमिका निभाई जा रही है। लॉकडाउन के दौरान लोग घर में समय का सदुपयोग करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं, कोई सोशल मीडिया पर जरूरत से ज्यादा समय व्यतीत कर रहा है तो कोई टीवी देख कर समय काट रहा है । ऐसा ही उदाहरण पेश कर रहे है आकाशवाणी के श्रोता जो रेडियो सुननें के साथ ही आज के सोशल नेटवर्किंग के जमानें में एक-दूसरे से भी जुड़े हुए है। ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जुड़े आकाशवाणी श्रोता व्हाट्सएप पर आकाशवाणी श्रोता परिवार नामक समूह  बनाकर अंताक्षरी खेल रहे हैं कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने रिश्तेदारों के साथ अंताक्षरी खेल रहे हैं, इसके साथ ही युवाओं की फेसबुक पर भी अलग-अलग तरह की गतिविधियां चल रही हैं इस समय टीवी और इंटरनेट में ज्यादा समय बिता रहे हैं।

ऐसे खेल सकते हैं श्रोता अंताक्षरी :- 

 
जोधपुर जिले के मेलाना निवासी आकाशवाणी काफी समय से जुड़े हुए रेडियो श्रोता छैलाराम मेघवाल ने बताया स्वतंत्र लेखक, रचनाकार व अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को एक भेंट मे बताया कि मैंने दो वर्ष पूर्व 'आकाशवाणी श्रोता परिवार' के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है, जिनमें मुख्य एडमिन मैं हूं और सहएडमिन मेरे रिश्ते में मामा व आकाशवाणी के श्रोता  सेठाराम जी धांधू है, हम दोनों मिलकर सप्ताह भर में 4 कार्यक्रम करते हैं जो मिनी रेडियो की तरह होता है।

रेडियो प्रेमी श्रोतागणों का जूनून :- 


 रेडियो प्रेमी व आकाशवाणी के श्रोता छैलाराम मेघवाल ने सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि इस दौरान जिनमें कभी अंताक्षरी तो कभी शब्द एक गीत अनेक कार्यक्रम, लोक कहावतें , जैसे इत्यादि कार्यक्रम इस ग्रुप में प्रस्तुत होते रहते हैं । अंताक्षरी कार्यक्रम में एडमिन कोई भी एक हिंदी का शब्द देता है शब्द देने के बाद से ग्रुप के जितने भी सदस्य हैं वह बारी-बारी से आखिरी शब्द छोड़ देते हैं ,और आखरी शब्द से दूसरे सदस्य फिर गीत गुनगुनाते हैं इस प्रकार से समय व्यतीत करके अंताक्षरी खेल रहे हैं। इसके अलावा सप्ताह में एक बार समसामयिक घटनाओं पर आधारित टॉपिक भी रखा जाता है जिनमें एडमिन कोई टॉपिक दे देता है फिर मंच के सभी सदस्य समय अनुसार उस पर विचार विमर्श भी करते हैं, फिर शाम के वक्त सभी सदस्यों की बातों का विश्लेषण करने के लिए एडमिन खुद अपनी बात को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं।

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए 'आकाशवाणी श्रोता परिवार' से :-


आकाशवाणी श्रोताओं का व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है।
यह आपसी प्रेम-भाईचारा के साथ रहकर ग्रुप में समय-समय पर अपनी बात रखते हैं। समूह के संचालक एडमिन नियमित श्रोता छैलाराम मेघवाल ने समूह सदस्य एवं स्वतंत्र लेखक सूबेदार रावत गर्ग उण्डू को बताया कि इस समूह में आकाशवाणी के नये-पुरानें रेडियो श्रोता जुड़े हुए हैं जिसमें सहएडमिन सेठाराम धांधू ,धनारी कल्ला से, ● आकाशवाणी जोधपुर के वरिष्ठ उद्घोषक गोविंद त्रिवेदी 'भोळजी' ● गौतम नवल, के अलावा ● अशोक कड़ेला, पांचवी रोड जोधपुर से, ● फारुख शेख दीवाना जालौर से, ● नरेंद्र भाटी रातानाडा जोधपुर से, सूरजमल सोनी बेलवा जोधपुर से, ● नरपत लाल सोनी नारवा इंद्रोका से, ● बाबूलाल मरेठा रातानाडा जोधपुर से, ● धर्मेंद्र छिपा भोपालगढ़ से, ● गणपत सिंह चौहान, सोइंतरा शेरगढ़ से, ● जयकिशन सिंह अखावत, खारी कला से, ● तेजदान चारण, महामंदिर जोधपुर से, ● राजेश कुमार मेहरा, झालावाड़ से, ● मोनिका जैन, छत्तीसगढ  से, ● रमेश पारीक, पाली से, रावतराम टेलर, सोईंतरा, शेरगढ़ से, ● श्रीराम जाणी थोब ओसियां से, ● कोजाराम मेघवाल तांतवास नागौर से, ● अलादीन धुंधाड़वी धुंधाड़ा से, ● घनश्याम सिंह चौधरी भोपालगढ़ से, ● फरसाराम ईणकिया बाड़मेर से, ● श्रवण गर्ग धनाऊ, चौहटन, बाड़मेर से, ● श्रवणराम ईणकिया माणकलाव से, ● रविंद्र व देवेंद्र मेघवाल मेलाणा से, ● सुरेश मेघवाल, केलवाद, पाली सहित कई आकाशवाणी के श्रोतागण जुड़े हुए हैं।


बहुत पसंद आ रहा है आकाशवाणी का मोबाइल एप्प :- 


आज के आधुनिक युग में प्रसार भारती यानी आकाशवाणी ऑल इंडिया रेडियो को बहुत से नये-पुरानें श्रोता सुनते है। आज के डिजिटल जमानें में आकाशवाणी ने भी रेडियो प्लेटफॉर्म्स को सोशल नेटवर्किंग साइट पर कनेक्ट करने के साथ-साथ संपूर्ण आकाशवाणी केन्द्र एक ही छत पर उपलब्ध हो ऐसा बहुत सराहनीय कदम प्रसार भारती आकाशवाणी ने भी ऊठकर अपना मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है जिसके माध्यम से किसी भी क्षेत्र का श्रोता अपनी पंसदीदा किसी भी केन्द्र का प्रसारण सुन सकता या उसमें भाग भी ले सकता है। फिलहाल लाॅकडाऊन के चलते आकाशवाणी सराहनीय ज्ञानवर्धक जानकारियां सहित मनोरंजन के साथ बेखुबी श्रोताओं का साथ निभा रहा हैं।


✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
निवास :- ' श्री हरि विष्णु कृपा भवन '
ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड :- शिव, 
जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, 
पिन कोड :- 344701, राजस्थान ।

No comments:

Post a Comment