कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

भारत मुक्त बेरोजगार योजना bharat mukt berojgar yojna

भारत मुक्त बेरोजगार योजना

भारत मे न जाने बनती है कितनी योजना
रह जाती है वो बन के सिर्फ एक योजना
योजनाओ की लम्बी लिस्ट बन गयी है
अब तो बंद करो बनानी नई योजना
बनाओ सिर्फ एक योजना,हां एक योजना
बनाओ, भारत मुक्त बेरोजगार योजना

मुक्त कर दो भारत को बेरोजगारो से
फिर नही बनानी पड़ेगी कोई योजना
खुद बना लेंगे जिंदगी की पूरी योजना
ना गरीब रहेगा ,ना भीख मांगकर खायेगा
ना जून-पूस की गर्मी-ठंडी में रोड़ पर सोयेगा
बनाओ, भारत मुक्त बेरोजगार योजना

आज अलग थलग मरे-से है लोग जैसे
सुअरो से भी बत्तर जीते लोग झुग्गियों में
मूतते हगते, सोते उसी पे, रोड़ किनारे
यह है हमारी राजधानी की निशानी
फिर कैसे कहूँ मै गावों की कहानी
बनाओ,भारत मुक्त बेरोजगार योजना

बिजली पानी मकान देंगे,झूठे भाषण ना दो
अच्छे दिन लाऊंगा, अधूरे सपने ना दिखाओ
हम जनता को यूँ मूर्ख कब तक बनाओगे
सब होगा हमारे पास, सबको रोजगार दे दो
इतनी चीजे ना दो,हर एक को रोजगार दे दो
बनाओ,भारत मुक्त बेरोजगार योजना।

निराला के पेट-पीठ दोनों एक ना होंगे
नागार्जुन के गरीब भी यहीं जी सकेंगे
दिनकर के भी भूखे बच्चे नहीं अकुलाएँगे
सत्ता -कुर्सी मोह त्याग, जनता सोचो एक बार
योजनाओं की भीख  से, आजतक कुछ ना हुआ
बनाओ, भारत मुक्त बेरोजगार योजना।

                   राजू कुमार "मस्ताना"

No comments:

Post a Comment