*जिला कलेक्टर ने की अपील - भीड़-भाड़ से बचें, कोरोना को रोके - जिला कलेक्टर*
*सीकर 22 मार्च* *(जर्नलिस्ट - हरिश शर्मा)*
जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि ‘‘राज्य सरकार के आदेश से 31 मार्च 2020 तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त सरकारी, अद्र्ध सरकारी उपक्रम, संस्थायें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्टि्रयां, वर्कशॉप, गोदाम, सार्वजनिक परिवहन, रोड़वेज, सिटी बस, प्रावईवेट बसे, टैक्सी, ऑटो रिक्शा पूर्ण रूप से बंद रखे गये है।‘‘ इसकी पालना की जानी आवश्यक है। इस दौरान जन साधारण की सुविधा के लिए चिकित्सा केन्द्र, मेडिकल, राशन की दुकान, फल-सब्जी की दुकान, दूध डेयरी ही खुले रहेंगे। शेष सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे। कोई भी नागरिक भीड़-भाड़ में नहीं जायेगा। अभी वायरस संक्रमण का बहुत खतरा है। जिले में धारा 144 लागू है, इसलिये 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह इक्ट्ठे नहीं होंगे।
समस्त नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में इस आदेश की पालना सुनिश्चित कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment