कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

इस साल कोरोना का विश्व पृथ्वी दिवस corona ka vishaw prithvi diwas

इस साल कोरोना का विश्व पृथ्वी दिवस !


कोरोनावायरस के चक्कर में प्रकृति का नहीं,
मानव जाति का हुआ है अभी तहस नहस ,
असली रूप से तो इस वर्ष मनाने आया हूं मैं कोरोना
विश्व पर विश्व पृथ्वी दिवस !
मैं कोरोना कह रहे हैं,अभी घर पर ही सभी बस ,
नहीं तो लेंगे हम कभी भी डंस !
मेरे से बचने का न कोई उपाय है ,
कुछ दिन घर पर रहों यही मुझसे बचने की दवाई है !
क्यों जाते हो बाहर जब डंस लेता हूं तो कहते
हो कि कोरोना कसाई हैं !
शुद्ध तो किया हूं वातावरण पर दुख हमें भी है कि
आज विश्व पृथ्वी दिवस के दिन भी उदास मेरी
धरती माई है !
जब मैं चीन के वृहान में जन्म लिए तो होंगे ही मेरी मरण ,
क्या कहूं मुझे बनाया गया,तब किया हूं मैं
लोगों का सुख हरण !
तब अभी भी मत निकालिए घर से अपना चरण ,
दुनिया हमें मारेंगे,हम मरेंगे,तब होंगे आप
लोगों का दुख हरण !
आयेंगे सुख भरी किरण ,
तब हमसे ,  न घर , बाजार, संसार से होंगे आपकी मिलन !
तब शादी विवाह, होंगे जनेऊ, मुंडन ,
कुछ दिन घर पर रहिए , उसके बाद खुश रहियेंगा और
अगले वर्ष विश्व पृथ्वी दिवस मनायेंगा होकर प्रसन्न !

                         रोशन कुमार झा 
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज कोलकाता

No comments:

Post a Comment