कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Showing posts with label blogger. Show all posts
Showing posts with label blogger. Show all posts
November 22, 2021

Powered By Blogger ko remove hide kaise kre/ब्लॉग से पावर बाई ब्लॉगर कैसे हटाए

Powered By Blogger को Hide/Remove कैसे करते हैं?

Blog से Powered By Blogger को कैसे हटाए

Powered By Blogger Remove

मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की अपने blog से Powered By Blogger को remove कैसे करे। पॉवर बाई ब्लॉगर को ब्लॉग से Remove करने के 4 तरिके (ट्रिक) है। मै आपको तीनों तरीके के बारे में यहां विस्तार से बता रहा हूँ। आपको जो तरीका (अच्छा लगे) समझ मे आए। आप उसको अपनाकर Powered By Blogger को remove कर सकते है। ऐसे ही ब्लॉगर से जुड़े जानकारियों के लिए हमे follow करे।

Remove Powered By Blogger

पहला तरीका -

1 आप Blog के dashboard >> Template >> edit HTML पर जाइए।


2. Edit HTML पर click करे और उसके बाद Jump to widget पर click कीजिए।



3. Attribution पर click कीजिए।

4. अब आप Image में बताये अनुसार locked='true' की जगह locked='false' लिख दीजिए।

Power by blogger

5. अब Save template पर click कर दीजिए।

इस तरह सेटिंग कर आप अपने ब्लॉग से Powered By Blogger को remove कर सकते है।


Remove Powered By Blogger

दूसरा तरीका 

कुछ ब्लॉग में पहला ट्रिक काम नहीं करता है अगर आपके ब्लॉग में भी ऐसा ही हो रहा है तो आप इस तरीके को अपनाकर Powered By Blogger को remove कर सकते हैं।

1. आप सबसे पहले blog के layout पर जाइए।

2. अब आप  attribution name की widget को ढूंढे। 

Power by blogger

3. उसके बाद attribution पर right side में Edit पर click कीजिए।

4. आपके edit पर click करते ही एक new popup window open होगी। जो बिल्कुल नीचें screenshot में दिखाई दे रहा है। ऐसी ही होगी

पावर बाई ब्लॉगर

5. अब आप Remove पर  click कीजिए।

6. अंत मे Save arrangement पर click कीजिए।

अब आप अपने ब्लॉग को ओपन कर देख सकते है। Powered By Blogger आपके ब्लॉग से हट गया होगा।



Powered By Blogger को Remove कैसे करें

तीसरा तरीका (ट्रिक)

Hide Powered By Blogger To CSS Codes

1.  Blog के Dashboard पर जाइये

2. अब ब्लॉग के Template पर जाइये

3. अब आप Costomize पर click कीजिए।

4. अब Advance पर क्लिक करे और फिर Add CSS पर click करना हैं।

5. Css box में #Attribution1{display;none;} code paste कर दीजिए।

यानी add css code में यह कोड पेस्ट कर दीजिए।

6. code paste करने के बाद Apply for blog पर click कर दीजिए।

अब आपके blog से Powered by blogger हट जाएगा। आप अपना ब्लॉग खोलकर देख सकते है।


Powered By Blogger को remove कैसे करे?

चौथा तरीका (ट्रिक)

 Hide Powered by blogger To HTML code

1. अपने blog के Dashboard पर जाइये।

2. अब ब्लॉग के Template पर जाए।

3. अब आप edit HTML पर जाइए।

4. अब code box में कही पर भी click कर दीजिए।

5. अब आप Ctrl+F button दबाइए।

6. अब सर्च बॉक्स में  Powered By type कर के search कीजिए।

7. Powere By के link के बाद Style='display: none' code paste करें।

8. अब Save पर क्लिक कीजिए।

अब आपके ब्लॉग से powered by blogger हट गया है।


नॉट:- अगर आपको Powered By Blogger को अपने blog से hide / remove करने में अभी भी कोई  problem आ रही है तो आप मुझे  comment करके बताइये।  

November 05, 2021

Blogger में contact form कैसे जोड़े/ blog में कॉन्टेक्ट add gaget

ब्लॉग मे cotect form कैसे जोड़े??


Hello दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा की ब्लॉग में कॉन्टेक्ट फॉर्म कैसे जोड़ते हैं। यह बहुत ही आसान हैं बस जैसा मैं बता रहा हूँ आप वैसा कीजिए फिर आप भी अपने ब्लॉग पर कॉन्टेक्ट फॉर्म लगा सकते हैं।।आइए अब जानते है ।
Contact Form

contact form कैसे लगते हैं।

दोस्तो सबसे पहले आप लॉगिन करके अपने ब्लोग जाये।
1) अब अपने ब्लॉग के layout पर जाये.
2) जहाँ कॉन्टेक्ट फॉर्म लगाना हैं उधर ब्लॉग में add गैज़ेट पर क्लिक करे। क्लिक करते ही एक windise खुलेगा.जो इस तरह का होगा।
Contact form


3) आप उस विन्डोज से contect form को ढूंढ ले और add कर लीजिए। (प्लस वाले निशान पर क्लिक करे)  
देखा दोस्तों अब आपके ब्लॉग पर contet form लग गया.. 
ये पोस्ट आपको कैसा लगा कॉमेंट करके बताये। यदि ब्लॉग के बारे में कुछ पुछना हैं तो कॉमेंट में कॉमेंट करें।

January 11, 2020

Blogger dashboard kya hai ब्लॉगर डैशबोर्ड क्या है

ब्लॉगर डैशबोर्ड क्या है


ब्लॉग डैशबोर्ड ही ब्लॉग का प्राण हैं जैसे एक स्कूल में प्रिंसिपल ही प्रधान होता हैं उसी के अनुसार सब कुछ स्कूल में संचालित किया जाता हैं। ठीक इसी तरफ ब्लॉग का डैशबोर्ड हैं जहा से पूरा ब्लॉग संचालित होता है। यही से ब्लॉग को कंट्रोल किया जाता है और सब कुछ सेट भी किया जाता है। यानी पूरा ब्लॉग का सूत्रधार ब्लॉग का देसबोर्ड ही होता है। कुछ भी करना हो यही से किया जाता हैं।


Blogger dashboard kya h

दोस्तों अब हम डैशबोर्ड को विस्तार से जान लेते है। अगर आप इसको सही समझ गए तो ब्लोग को बड़े ही आसानी से चला सकते हैं। ब्लोग चलाने में आपको कोई dikkat या समस्या नहीं होगी।

कोई भी व्यक्ति जब कोई भी नया काम करते है तो उसमे मुश्किले तो आती ही है क्योकि उस काम की पूरी जानकारी हमे नही होती है। इस तरह जब कोई नया ब्लॉग बनाता है तो उसे ज्यादा कुछ नही मालूम होता है वो अपना ब्लॉग तो बना लेते हे लेकिन ब्लॉग की सेटिंग सही तरीके से नहीं कर पाते क्योंकी ब्लॉगर डैशबोर्ड की सेटिंग कैसे करना है उसकी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण ब्लॉग का ट्रेफिक नहीं बढ़ा पाते और न ही अच्छे से ब्लॉग बना पाते है, मैं यहाँ पर ब्लॉगर डैशबोर्ड की पूरी जानकारी आपको दे रहा हूँ, जिससे आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में कौन  कौन से टैब है, और इन टैब को कैसे किस काम में ले सकते है इसकी पूरी आप अच्छे से समझ सकते है
आप नीचे दिए गए चित्र को देखिए।


Blogger dashboard

ब्लॉग के डैशबोर्ड के दो भाग होते है 
1) टॉप  बार ( Top Bar ) और 
2)  मेनू बार (menu bar)


टॉप बार ( Top Bar ) यह ऊपर होता है 
1. जहाँ pencile का आइकॉन दिया गया है ( new post लिखा हुआ है ) इस पर क्लिक करते ही नए पोस्ट लिखने का पेज खुल जाता है यहाँ से आप पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हो।

2) publish अपने लेख या विचार लिखने के बाद यहां से से उस पोस्ट को पब्लिस किया जाता हैं। जो ड्राफ्ट में हम लेख लिखकर रखें रहते हैं उंसको भी यहां से पब्लिस किया जाता हैं ड्राफ्ट वाले पोस्ट को एक बार मे अपनी मर्जी मनमुताबिक जितने चाहे पब्लिस कर सकते हैं।

3) Rebut to Draft हम यहाँ से किसी भी पब्लिस किये हुए पोस्ट को दुबारा से ड्राफ्ट में डाल सकते हैं।

4) view  blog  का आइकॉन होता है इस पर क्लिक करने पर आपका ब्लॉग  एक नई विंडो में खुलेगी पाठक आपके पोस्ट रीड करने इसी ब्लॉग पर आते है

II) . मेनू बार लेफ्ट साइड में होता है इस तरह से
  जैसे-
1) Post :- यहाँ से हम सपने सभी पोस्ट को देख सकते हैं उसमे बदलाव कर सकते हैं। इसमें all post,  draft,  published आदि के अन्य ऑप्शन भी मिलेंगे।

2) stats :- यहां से हम अपने ब्लॉग के बारे में सारी ट्रैफिक को देख सकते हैं कितने लोग ब्लॉग पर आए और कहाँ से आये आदि। आप यहाँ से अपने ब्लॉग पर  आज पृष्ठ देखे जाने की संख्या, बीते हुए कल में पृष्‍ठ देखे जाने की संख्‍या, पिछले माह पृष्ठ देखे जाने की संख्या, अब तक पृष्ठ देखे जाने की संख्या का इतिहास, बताता है , आपकी कोनसी पोस्ट अब तक कितनी बार देखि गई है, किस किस ब्राउजर से आपका ब्लॉग ओपन हुआ है, किस किस देस के पाठक आपके ब्लॉग पर आए है, और सर्च इंजन में पाठक ने किया वर्ड सर्च कर के आपके ब्लॉग तक पंहुचा यह सब बताता है

अन्य ऑप्शन मिलेंगे जैसे
Overview
इस पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके ब्लॉग पर लोगो ने कितने कॉमेंट किया हे, आज आपके ब्लॉग पर कितने पाठक आए है, आपके ब्लॉग पर आपने अब तक कितनी पोस्ट क्रिएट की है, और आपके ब्लॉग पर कितने लोग जुड़े है,इन सबकी संख्या बताता है और आपके पृष्ठ देखे जाने की संख्या का ग्राफ बताता है, ब्लॉगर के लिए गूगल जो भी न्यूज़ देता है इसी पेज पर दिखाई देता  है


3) Posts
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके अब तक की पोस्ट की हुई सभी पोस्ट की लिस्ट है, यहाँ से आप पोस्ट को दुबारा एडिट कर सकते है, अगर कोई पोस्ट डिलीट करना हो तो कर सकते है

4) Pages
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके अब तक की ब्लॉग पर क्रिएट की हुए पेज की लिस्ट दिखता है, यहाँ से ब्लॉग के लिए नए पेज क्रिएट कर सकते है, पहले से क्रिएट किए गए पेज को दुबारा एडिट कर सकते है, पेज को डिलीट कर सकते है

5) Comments
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आपके ब्लॉग पर पाठक द्वारा किए गए कॉमेंट्स की लिस्ट बताता है, यहाँ से आप पाठक द्वारा किए गए कॉमेंट्स को आप जब तक अप्रूव्ड नहीं करंगे तब तक कॉमेंट्स आपके ब्लॉग पर दिखाई नहीं देगा, यहाँ से आप अनचाहे कॉमेंट्स को डिलीट कर सकते हो


6) Google+
इस टैब पर क्लिक करने पर जो पेज खुलेगा इसमें आप अपने ब्लॉग को google+ प्रोफाइल से कनेक्ट कर सकते है, आपके google+ प्रोफाइल के कॉमेंट्स को अपने ब्लॉग पर कनेक्ट कर सकते है, यहाँ से आप पोस्ट को औटोमेटिक google+ प्रोफाइल पर शेयर करने के लिए इनेबल कर सकते है, जैसे ही आप ब्लॉग पर कोई नया पोस्ट करेंगे औटोमेटिक google+ प्रोफाइल पर शेयर हो जाएगा

7) Earnings
यह टैब गूगल एड्सेन्स खाता खोलने के लिए है आप नए ब्लॉगर है इसलिये एड्सेन्स में खाता खोलने का सोचिए भी मत कियु की गूगल आपका एड्सेन्स खाता अप्रूव्ड नहीं करेगा और एक बार गूगल ने आपका खाता अप्रूव्ड नहीं किआ तो फिर बाद में बहुत मुस्किल से अप्रूव्ड होता हे, एड्सेन्स खाता गूगल तभी अप्रूव्ड करता है जब आपका ब्लॉग 6 माह पूराना हो, काम से काम रोज के 100 पाठक आते हो, आपने ब्लॉग पर किसी ओर के आर्टिकल कॉपी पेस्ट न की हो, आप हर महीने ब्लॉग पे एक दो आर्टिकल पोस्ट करते हो और ब्लॉग पर अबाउट का पेज और कॉन्टेक्ट पेज लगा हुआ हो

8) Campaigns पे क्लिक करके आप एक विज्ञापन बना सकते है और गूगल को सबमिट करने से गूगल आपके आपके ब्लॉग का प्रचार करता है

9) Layout
पर क्लिक करने के बाद आप अपने ब्लॉग की पूरी तस्वीर देख सकते है यानी layout आपके ब्लॉग का पूरा ढांचा दिखता है layout   से आप अपने ब्‍लॉग पर मनपसन्द गैजेट जोड़  या हटा  सकते है, ब्लॉग की पूरी डिजाइन आप अपने अनुसार सेट कर सकते है

10) Template पर जाकर आप अपने पसन्द की template लगा सकते है यही से आप अपने ब्लॉग के  टेम्प्लेट की सेटिंग कर सकते  है यहाँ से आप टेम्प्लेट को कस्टमाइज कर सकते है यहाँ से टेम्प्लेट का बेकअप लिया जा सकता है टेम्पल का कलर भी चेंज कर सकते है।

11) Settings
सबसे आखरी में सेटिंग का टैब है इसमें  पांच तरह के सेटिंग है बेसिक , पोस्ट्स  और  कमेंट्स , मोबाइल  और ईमेल,  लैंग्वेज  और फोर्मैटिंग , सर्च   प्रॉफेरेन्स    और  अदर,  इसी टैब में सर्च इंजन के लिए की वर्ड सेट क्या जाता है, यहाँ से ही ब्लॉग की लेंग्वेज सेट कर सकते  है।

12) Analytics से आपका ब्लॉग जोड़ने के लिए कॉड डाला  जाता है यहाँ से ही  आपके ब्लॉग का कस्टम डोमिन सेट किया जाता हे और यहाँ से ही आप ब्लॉग की सभी पोस्ट का बैकअप ले कर सेव कर सकते है, और यहाँ से ब्लॉग को डिलीट कर सकते है



November 03, 2019

Gamil pr email I'd kaise bnaye??

gmai पर id कैसे बनाये 


किसी भी व्यक्ति को gmail पर खाता acount बनाने के लिए एक moble नम्बर होना अवश्यक है नहीं हैं तो दुुुसरेे किसी का भी यूूूज कर सकता है। mobile. का होोना जरूरी हैं क्योकि अकाउंट बनाते समय gmail से एक verification का मैसेज mobile पर आता है। mobile सिर्फ खाता बनाते वक्त होना चाहिए उसके बाद mobile को जरत नही पड़ती है। या नहीीं भी हैं तो वो sms का कोड बस जिस mobile पर गया हैं मांगना होगा।
Gmail (जीमेल) account बनाये
आप internet को चालू करें और गूगल पर जाए।  आप गूगल खोलेंगे तो ऊपर आपको gmail लिखा हुआ दिखाई देगा।
अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो आप गूगल में create gmail acount या gmail loging या gmail लिखकर सर्च कीजिए।
1) आप gmail पर क्लिक कीजिए...।
2) अब एक विंडो खुलेगी जिसमे email id और passward लिखने को बोलेगा। 
3) आप उसके नीचे देखेंगे की create account लिखा है इस तरह से होगा।  
4) अब आप उस create account पे क्लिक करे ।
5) अब एक form खुलेगा उसे भर ले नाम और भरने के बाद submit क्लिक करे।
6) अब अपने जहा एक email लिखा था उसके नीचे कुछ email id आपके नाम से आ जायेंगे।
7)  आप उसमे से किसी को भी चुन ले और फोरम को भीर भर के submit कर दे।
8)  उसके बाद verification के लिए mobile पर एक sms आएगा आप उसमे से जो कोड होगा उस कोड को भर दे।
9)  next  कर दे ।
लीजिए अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कॉमेंट करे और यदि आपको ईमेल के बारे में कुछ जानना हो तो हमें कॉमेंट कर पूछसकते हैं।



November 03, 2019

Favicon kaise banate?

Blog के लिए Favicon कैसे बनाये  

दोस्तों favcon (icon) बनाने से पहले हमें ये जानना होगा कि favicon क्या हैं?
मित्रों हम लोग लोग अपने जीवन में हजारों बेवसाइट पर गए होंगे और जाते रहते हैं। हम फेविकोंन को देखते भी हैं हमारा ध्यान भी जाता हैं लेकिन हमें ये नही पता होता कि उसे ही फेफइकों कहते हैं। अब मैं बताता हूँ कि fevacon किसे कहते हैं। 
दोस्तों जब भी हम किसकी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते हैं तो देखते है कि  ऊपर कोने मे एक छोटा सा image (लोबो) होता है जो कोने में वेबसाइट का पहचान चिन्ह होता हैं अब मैं आपको बता दु जो ऊपर कोने मे होता है उसे ही favicon कहते है।
जैसे आप फेसबुक,गूगल, याहू,बिंग आदि पर जाते है तो देखते हैं कि ऊपर कोने में f,g,y,b, आदि लिखा होता हैं। उससे ही fevacon (icon) कहते हैं।

  Favicon icon कैसे बनाये

फविकोन या आईकोन कैसे बनाये
अब मैं आपको बताता हूँ कि फेविकोन बनाना बहुत ही आसान हैं आप किसी भी इमेज जिसे आप अपने ब्लॉग का आइकॉन बनाना चाहते हैं आराम से बडी ही आसानी से उसे ही फेविकोंन बना सकते है। आपको उसका साइज height 32 और width 32 करना होगा।
Favacon बनाने का तरीका
आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करने के बाद और लॉगिंग कर लीजिए । अब आप start स्टार्ट पर क्लिक  करे और programs प्रोग्राम पर जाए । फिर accessories पर जाये और उसके बाद paint खोले।।  अब ms paint का विंडोस खुल जायेगा। 
1) अब आप image वाले आइकॉन पर क्लिक कीजिए और attribute वाले ऑप्सन पर क्लिक करे।
2) अब आप उसके setting को चेंज करके height और width को 32X 32 कर दे।
अब आप अपने मन पसन्द favicon को ड्रॉइंग कर (चिंत्र बना) ले । अगर आप ड्रॉइंग नही कर प रहे है जो आप उसको zoom कर सकते हैं और जूम करने के बाद अपना favicon जैसा चाहो बना सकते हैं। अब चित्र ( पेंटिंग ) बनाने पर उसको save कर दे। सेव करते वक्त इतना ध्यान रखें कि save करने से पहले आप उसको जिस नाम से सेब करना चाहते है उस नाम के बाद .ico लगाकर सेव करे ।  अब आपका favicon ब्लॉग के लिए बनकर एकदम तैयार हो गया हैं।


November 03, 2019

Blog par post kaise likhate h??

ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखे??

सबसे पहले आप  blogger में लॉगिन हो जाये।
1) अब आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड पर जाइये।
2) अब आप इस पेंसिल वाले निशान पर क्लिक कीजिए
3) अब इसमें पोस्ट में पोस्ट का टाइटल डाले की किस बारे में आपकी पोस्ट है
4) फिर निचे के बॉक्स में पोस्ट टाइप करे जो भी आप पोस्ट में लिखना चाहते हो
5) अब आप पोस्ट को पब्लिश कर दीजिए आपका पोस्ट आपके ब्लॉग में पोस्ट हो जाएगा
अपना किया हुआ पोस्ट देखने के लिए आप यहाँ  view blog  पर क्लिक करके देख सकते हैं कि अपका लेख पोस्ट हुआ कि नहीं।