Blog के लिए Favicon कैसे बनाये
दोस्तों favcon (icon) बनाने से पहले हमें ये जानना होगा कि favicon क्या हैं?
मित्रों हम लोग लोग अपने जीवन में हजारों बेवसाइट पर गए होंगे और जाते रहते हैं। हम फेविकोंन को देखते भी हैं हमारा ध्यान भी जाता हैं लेकिन हमें ये नही पता होता कि उसे ही फेफइकों कहते हैं। अब मैं बताता हूँ कि fevacon किसे कहते हैं।
दोस्तों जब भी हम किसकी वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते हैं तो देखते है कि ऊपर कोने मे एक छोटा सा image (लोबो) होता है जो कोने में वेबसाइट का पहचान चिन्ह होता हैं अब मैं आपको बता दु जो ऊपर कोने मे होता है उसे ही favicon कहते है।
जैसे आप फेसबुक,गूगल, याहू,बिंग आदि पर जाते है तो देखते हैं कि ऊपर कोने में f,g,y,b, आदि लिखा होता हैं। उससे ही fevacon (icon) कहते हैं।
Favicon icon कैसे बनाये
फविकोन या आईकोन कैसे बनाये
अब मैं आपको बताता हूँ कि फेविकोन बनाना बहुत ही आसान हैं आप किसी भी इमेज जिसे आप अपने ब्लॉग का आइकॉन बनाना चाहते हैं आराम से बडी ही आसानी से उसे ही फेविकोंन बना सकते है। आपको उसका साइज height 32 और width 32 करना होगा।
Favacon बनाने का तरीका
आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करने के बाद और लॉगिंग कर लीजिए । अब आप start स्टार्ट पर क्लिक करे और programs प्रोग्राम पर जाए । फिर accessories पर जाये और उसके बाद paint खोले।। अब ms paint का विंडोस खुल जायेगा।
1) अब आप image वाले आइकॉन पर क्लिक कीजिए और attribute वाले ऑप्सन पर क्लिक करे।
2) अब आप उसके setting को चेंज करके height और width को 32X 32 कर दे।
अब आप अपने मन पसन्द favicon को ड्रॉइंग कर (चिंत्र बना) ले । अगर आप ड्रॉइंग नही कर प रहे है जो आप उसको zoom कर सकते हैं और जूम करने के बाद अपना favicon जैसा चाहो बना सकते हैं। अब चित्र ( पेंटिंग ) बनाने पर उसको save कर दे। सेव करते वक्त इतना ध्यान रखें कि save करने से पहले आप उसको जिस नाम से सेब करना चाहते है उस नाम के बाद .ico लगाकर सेव करे । अब आपका favicon ब्लॉग के लिए बनकर एकदम तैयार हो गया हैं।
No comments:
Post a Comment