gmai पर id कैसे बनाये
किसी भी व्यक्ति को gmail पर खाता acount बनाने के लिए एक moble नम्बर होना अवश्यक है नहीं हैं तो दुुुसरेे किसी का भी यूूूज कर सकता है। mobile. का होोना जरूरी हैं क्योकि अकाउंट बनाते समय gmail से एक verification का मैसेज mobile पर आता है। mobile सिर्फ खाता बनाते वक्त होना चाहिए उसके बाद mobile को जरत नही पड़ती है। या नहीीं भी हैं तो वो sms का कोड बस जिस mobile पर गया हैं मांगना होगा।
Gmail (जीमेल) account बनाये
आप internet को चालू करें और गूगल पर जाए। आप गूगल खोलेंगे तो ऊपर आपको gmail लिखा हुआ दिखाई देगा।
अगर नहीं दिखाई दे रहा है तो आप गूगल में create gmail acount या gmail loging या gmail लिखकर सर्च कीजिए।
1) आप gmail पर क्लिक कीजिए...।
2) अब एक विंडो खुलेगी जिसमे email id और passward लिखने को बोलेगा।
3) आप उसके नीचे देखेंगे की create account लिखा है इस तरह से होगा।
4) अब आप उस create account पे क्लिक करे ।
5) अब एक form खुलेगा उसे भर ले नाम और भरने के बाद submit क्लिक करे।
6) अब अपने जहा एक email लिखा था उसके नीचे कुछ email id आपके नाम से आ जायेंगे।
7) आप उसमे से किसी को भी चुन ले और फोरम को भीर भर के submit कर दे।
8) उसके बाद verification के लिए mobile पर एक sms आएगा आप उसमे से जो कोड होगा उस कोड को भर दे।
9) next कर दे ।
लीजिए अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कॉमेंट करे और यदि आपको ईमेल के बारे में कुछ जानना हो तो हमें कॉमेंट कर पूछसकते हैं।
No comments:
Post a Comment