विश्व हिन्दी सम्मेलन
'विश्व हिन्दी सम्मेलन' सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो हिन्दी भाषा से जुड़ा है। विश्व भर से हिन्दी के विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, भाषा विज्ञानी, विषय विशेषज्ञ तथा हिन्दी प्रेमी आदि इसमें सम्मिलित होते हैं।▪️संकल्पना : राष्ट्रभाषा प्रचार समिति', वर्धा द्वारा 1973 में।
▪️प्रथम आयोजन: 10-12 जनवरी (1975), नागपुर, भारत
विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन
अबतक विश्व हिंदी सम्मेलन का नौ बार आयोजन हुआ है। जो इस प्रकार हैं।
28 से 30 अगस्त (1976), पोर्ट लुई, मॉरीशस
28 से 30 अक्टूबर (1983), दिल्ली, भारत
2 से 4 दिसम्बर (1993), पोर्ट लुई, मॉरीशस
14 से 8 अप्रैल (1996), पोर्ट ऑफ़ स्पेन, त्रिनिदाद- टोबेगो
14 से 18 सितम्बर (1999), लंदन
6 से 9 जून (2003), पारामारिबो, सूरीनाम
13 से 15 जुलाई (2007), न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमरीका
22 से 24 सितम्बर (2012), जोहांसबर्ग, दक्षिण अफ़्रीका
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
No comments:
Post a Comment