कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

महिला काव्य मंच mahila kavy manch वार्षिकोत्सव की रिपोर्ट

महिला काव्य मंच /Mahila kavya manch

महिला काव्य मंच (रजि.)उत्तर प्रदेश (मध्य )का वार्षिकोत्सव आज बाराबंकी स्थित मुंशी रघुनंदन प्रसाद स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया।

Mahila kavy mach 


कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री नरेश नाज जी स्वयं मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नियति गुप्ता जी ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल प्रेसिडेंट नीतू राय जी सानिध्य प्राप्त हुआ व विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही पद्मश्री सम्मानित डॉ विद्या बिंदु सिंह जी।कार्यक्रम में लखनऊ के अतिरिक्त बाराबंकी, अयोध्या व रायबरेली इकाई के सदस्यों ने भी शिरकत की व काव्य पाठ किया।

महिला काव्य मंच lucknow


कार्यक्रम में डा रीना श्रीवास्तव,साधना मिश्रा, डॉ सुधा मिश्रा,स्नेहलता जी व रेखा गुप्ता ने काव्य पाठ किया।कार्यक्रम में आगे अर्चना पाल,डॉ अर्चना सिंह,डा पूनम सिंह,डा स्मिता श्रीवास्तव,आभा जी,सुश्री अंजू,बीना श्रीवास्तव व मनीषा श्रीवास्तव जी ने अपने काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसी क्रम ने डॉ कालिंदी पांडे, डॉ पूनम रानी भटनागर,प्रियंका बिष्ट व मध्य इकाई अध्यक्षा डॉ राजेश कुमारी जी ने काव्य धारा प्रवाहित की।सभी सम्मानित अतिथियों ने अपने वक्तव्य से कवयित्रियों का हौसला बढाया।अंत में कालेज की प्रचार्या व महासचिव (मकाम) डा उषा चौधरी जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Mahila kavy paath


2020 का सर्वोत्तम जिला इकाई का खिताब लखनऊ को मिला।कार्यक्रम का संचालन किया गया लखनऊ व बाराबंकी इकाई की अध्यक्षों द्वारा।कार्यक्रम में उ. प्रदेश मध्य इकाई को सर्वश्रेष्ठ इकाई का सम्मान दिया गया तथा कवयित्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढाया गया।


No comments:

Post a Comment