Paryavaran पर्यावरण
पर्यावरण में फैलते कचरे,
वायुमंडल को कर देता प्रदूषित ।
जिससे हम मनुष्यों का हो जाता है
जीना मुश्किल ।।
चिमनियों से निकले धुएँ,
फैक्ट्रियों से गैस ।
सब-के-सब पर्यावरण में मिलकर,
बना देते विषैले गैस ।।
श्वसन क्रिया के माध्यम से ये गैसें,
हमारे शरीर में है जाते ।
और हम सभी को सदा के लिए
बिमार हैं कर देते ।।
इसिलिए अगर
पर्यावरण को बचाना है ।
तो हम सभी को
अत्याधिक पौधें लगाना है ।।
वृक्षारोपण के लिए भी
करना होगा जन-जागरुक ।
अगर नही करोगे ऐसा तो,
होंगे इसके दुष्प्रभाव सचमुच ।।
रवि रंजन कुमार
मुजफ्फरपुर, बिहार
No comments:
Post a Comment