CTET परीक्षा की बेहतरीन तैयारी करने के टिप्स
Ctet Exam ki taiyari ke tips
सी.टी.ई.टी. (सेन्ट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स मैं आपको बताऊंगा। जिसको फॉलो कर आप Ctet कम समय में भी पास कर सकते है। इस टिप्स से आपको Ctet पेपर 1 अथवा पेपर 2 दोनों की तैयारी में मदद करेंगी.
1. Ctet Syllabus और Exam Pattern को ठीक से समझें
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उस परीक्षा का Syllabus और Exam Pattern अच्छे से पता होना चाहिए और CTET के लिए भी यही बात लागू होती है. आप पेपर 1 और पेपर 2 का पूरा सिलेबस ठीक से समझ लीजिए दोनों में थोड़ा सा अंतर है। उस अंतर को भलीभांति समझ लीजिए। इसका Ctet के exam में बहुत योगदान होता है क्योंकि exam के दौरान आपको छोटे बच्चों और बड़े बच्चों को ध्यान में रखना exam देना होता है।
2. पिछले वर्ष के पेपर्स (Ctet Previous Year Papers) द्वारा महत्वपूर्ण टॉपिक्स के बारें में जाने
सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानने के बाद आपको CTET के पुराने 5 से 10 वर्ष के पेपर्स को अच्छे से देखें और समझे कि कौन से टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है। Ctet परीक्षा के लिए कौन से टॉपिक्स सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं. कम समय में बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को इन टॉपिक्स पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए।
3.Teaching Policy जैसे NCF, Ncte और NCERT Textbooks को अच्छे से पढ़े
CTET की बेहतर तैयारी के लिए NCERT की किताबें बहुत महत्वपूर्ण हैं और इसका उल्लेख CTET के सिलेबस में भी है. NCERT की किताबें के आलावा Teaching से जुड़े सभी policy को पढ़ना ctet के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एनसीईआरटी किताबों की PDF आपको एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर आसानी से मिल जायेगी।
4. रोजाना Mock Test हल करें और उसके बाद उनकी एनालिसिस ज़रूर करें
CTET 2020 की तैयारी के लिए आपको रोजाना कम से कम एक Mock Test ज़रूर हल करना चाहिए और हल करने के बाद उनकी एनालिसिस ज़रूर करनी चाहिए. एनालिसिस के द्वारा अपनी कमज़ोरियों को जानने की कोशिश करें और जल्द-से जल्द उसे दूर करने की कोशिश करें.
5. रिवीजन करे और नए टॉपिक को पढ़ने से बचे
जब तैयारी के लिए ज़्यादा समय न हो तो नए टॉपिक्स पढ़ने से बचना चाहिए और आपने जो अभी तक पढ़ा है उसके रिवीज़न पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए. लेकिन कभी-कभी हमे कुछ ऐसे टॉपिक्स मिल जाते हैं जो परीक्षा की तैयारी के लिए बेहद महत्वूर्ण होते हैं और इन्हे हम इग्नोर नहीं कर सकते। ऐसे टॉपिक को आप कम से कम एक बार अवश्य पढ़ें।
तो ये थे CTET 2020 की तैयारी के लिए टिप्स जिनकी मदद से आप कम समय में इस परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकते हैं.
6 सभी प्रश्नों को हल करना बहुत जरुरी है।
CTET की परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए परीक्षा में किसी भी प्रश्न को छोड़ने की गलती न करें. पहले वो प्रश्न करें जो आपको अच्छे से आते है इसके बाद उन प्रश्नों को करें जिनमे आपको संशय हो. हर प्रश्न का उत्तर ज़रूर दे.
7 समय का उचित ध्यान रखना चाहिए।
परीक्षा देने के दौरान किसी भी एक प्रश्न पर ज़्यादा समय न लगाएं। परीक्षा देने दौरान उम्मीदवार किसी प्रश्न में अटक जाने पर उसे छोड़कर तुरंत आगे बढ़े उसमें समय बर्बाद बिल्कुल भी ना करें। जिसकी वजह से वे पूरा पेपर हल नहीं कर पाते और आते हुए प्रश्न भी उनसे छूट जाते हैं।
8 पेपर हल करने के बाद अंत मे दुबारा नजर डाले।
पूरा पेपर हल करने के बाद पेपर को ध्यानपूर्वक फिर से देखें और जो प्रश्न छूट गया है उसको हल कर दे। एक भी प्रश्न नहीं छोड़े।
No comments:
Post a Comment