कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

वाहन बीमा का समय सीमा कितना होता है vahan bima ka samay sima kitna hota h

वाहन बीमा का पीरियड कितना होता है ?

आप  कोई भी बीमा ले चाहें वो जीवन बीमा हो, कर बीमा हो,घर का बीमा हो सभी को एक समय सीमा होती हैं वो आपके ऊपर निर्भर करता हैं कि आक कितने वर्ष का बीमा करा रहे हैं लेकिन बहनों का बीमा ज्यादा लम्बे समय तक नहीं होता, यह एक दो तीन वर्ष के लिए ही होगा हैं क्योंकि ये एक समान हैं समय के साथ इसकी कीमत कम होती जाती हैं। हमारे भारत मे मोटर बीमा सिर्फ 1 वर्ष तक के लिये होता है। लेकिन वर्तमान बाइक का बीमा समय-सिमा दो से तीन वर्ष हो गया हैं वाहन का बीमा वर्तमान में उसकी कितनी कीमत हैं उसी के अनुसार होता हैं औऱ वर्तमान कीमत के हिसाब से ही प्रीमियम देना पड़ता हैं।



एक बार बीमा कर लेने के बाद ऐसा नही ह की अब आपको फिर कभी नहीं करना । बीमा करने के बाद जब तक आपके पास वाहन हैं तब तक वाहन बीमा हर वर्ष अपडेट कराना होता है वाहन बीमा, का सदैव अप टू डेट रहना बेहद ही जरूरी होता है। कोशिस करे की आपका मोटर बीमा खत्म होते ही उस फिर से अपडेट कराये ..| आप अगली बार चाहे तो दूसरी कम्पनी से बीमा करा सकते है या जिस कम्पनी से पहले कराया था उससे भी करा सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है आपको किस कम्पनी से वाहन बीमा करना है..|

बीमा सम्बंधित अन्य जानकारीयां
◆ कार का बीमा कैसे कराए


No comments:

Post a Comment