कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

योग में जॉब yoga me career

योगा कोर्स करने के बाद कहाँ कहाँ करियर हैं

Yoga

Dosto वर्तमान समय मे योग सीखने के बाद बहुत सी योग से जुड़े जॉब हैं। योग कोर्स पूरा करने के बाद इसमें जॉब की अपार संभावनाएं हैं। आप निम्न जगह अपना करियर बना सकते हैं।

Yoga course के बाद yoga में Career


 1 योग ट्रेनर बनकर :- दोस्तो आप एक अच्छे योग कोच बनकर लोगों को योग सीखा सकते हैं यही नही जब आप योगा सिखायें तो बदले मे निर्धारित फीस लेकर अपबी कमाई कर सकते हैं।

2 योग इंस्ट्रक्टर :- योग इंस्ट्रक्टर बनकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं 

3 योग टीचर :-  आजकल योग का इतना प्रचार प्रसार हुआ है कि अब स्कूलों में PT टीचर की तरह योग टीचर्स भी रखे जा रहे हैं आप किसी स्कूल को भी जोइन करके पैसा कमा सकते हैं।

4 योग थैरेपिस्ट :- योग थिरेपी में भी आओ अपनी किस्मत आजमा सकते हैं यहाँ भी आप जॉब कर सकते हैं बहुत से हॉस्पिटल हैं किसी भी हॉस्पिटल में योग थैरेपी से इलाज किया जाता है आप भी किसी हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं।

यहीं नहीं इसके अलावा कई तरह के जॉब हैं। आप अपना खुद का का कोई इंस्टिट्यूट खोलकर लोगो को योग सीखा सकते हैं सुबह - सुबह पार्क में आये लोगो को कम फीस में योग सीखना शुरू करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं।

योगा से सम्बंधित अन्य जानकारियां

No comments:

Post a Comment