कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

हिंदी का पहला कवि कौन हैं

   विभिन्न विद्वानों के अनुसार हिंदी का प्रथम कवि कौन हैं

राहुल सांकृत्यायन के अनुसार - सरहपा (769 ई.)
शिवसिंह सेंगर के अनुसार - पुष्प या पुण्ड (10 वीं शताब्दी)
गणपति चंद्र गुप्त के अनुसार - शालिभद्र सूरि (1184 ई.)
रामकुमार वर्मा के अनुसार - स्वयंभू (693 ई.)
हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार- अब्दुल रहमान (13 वीं शताब्दी)
बच्चन सिंह के अनुसार - विद्यापति (15 वीं शताब्दी)
चन्द्रधर शर्मा 'गुलेरी' के अनुसार- राजा मुंज (993 ई.)
रामचंद्र शुक्ल के अनुसार- राजा मुंज व भोज (993 ई.)

 *नोट:- सर्व सामान्य रूप में राहुल सांकृत्यायन जी द्वारा स्वीकृत सिद्ध कवि ' सरहपा या सरहपाद' को ही हिंदी का सर्वप्रथम कभी माना जाता है|*

No comments:

Post a Comment