अश्क़ों की ज़द में डूबते अख़बार भी देखे हैं
सिसकियों की चर्चाओं से गरम बाजार भी देखे हैं
जीतने को दुनिया जो ख़ुद सिकंदर हो गए,
लुटती आबरू पर ख़ामोश चौकीदार भी देखे हैं
मैं राजू कुमार चौहान
निवास
वर्तमान -दिल्ली,
परमानेंट - सारण (बिहार)
कलम लाइव पर आपका स्वागत करता हूँ। आप हमें अपनी अप्रकाशित रचनाओं को ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं आपकी रचनाओं को वेब पर प्रकाशित कर आपको रचना का लिंक शेयर कर दिया जायेग।
No comments:
Post a Comment