कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

आज की बस्ती..aaj ki basti

शीर्षक है :- आज की बस्ती..


घड़ी की सुई पर ,
टिकी है दुनिया ।
हर तरफ बाजार में ,
बिकी है दुनिया ।।

यह बेईमानों की बस्ती है ।
उन्हीं के लिए मस्ती है ।।
मझधार में गरीब की  किस्ती हैं ।
नाले में उनकी अस्थि है ।।

पुलिस हो या नेता कोई , 
या कोई सरकारी कर्मचारी ।
सबके अंदर कूट-कूट कर ,
सिर्फ भरी है भ्रष्टाचारी ।।

सच कही नहीं दिखती है ,
आजकल तो बुराई की जीत है ।
सच्चाई जीती थी कभी ,
वो समय गई अब बीत है ।।

गद्दारों के आगे ,
झुकी है दुनिया ।
हर तरफ बाजार में ,
बिकी है दुनिया ।।

रचना- शुभम कुमार
पता- मुजफ्फरपुर, बिहार ।

1 comment:

  1. मेरी कविता को प्रकाशित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।।

    ReplyDelete