कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

नेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें√

नेट की परीक्षा की रणनीति के लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।


1 सबसे पहले सिलेबस का ध्यान से अध्ययन।
2 विगत वर्षों के प्रश्नों को हल करना।
3 प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन।

दरअसल हम पढ़ते तो बहुत है पर स्मार्ट स्टडी नही करते, हमें परीक्षा की मांग के अनुसार पढ़ना चाहिए। शुक्ल, नगेंद्र , गोविंद पांडेय की किताब हर किसी के पास होती है कई विद्यार्थी उसी से पढ़ कर 80-90 अंक ले आते हैं तो कई 40-50 में सिमट जाते है कारण है कि हम विषय के सतही ज्ञान में ही सिमट जाते है।

नेट परीक्षा की तैयारी के कुछ ट्रिक

1 शुक्ल, नगेन्द्र को सीने से लगाये रखें।
2 शुक्ल, बच्चन सिंह, रामचंद तिवारी के इतिहास से अपने स्वयं के नोट्स बनाएं।
3 गोविंद पांडेय, उपकार की गाइड सहायक है।
4 आदिकाल, भक्तिकाल, रीतिकाल, आधुनिक काल के गद्य- पद्य, भाषा- विज्ञान- काव्यशास्त्र के लिए अलग अलग कॉपी में नोट्स बनाए।
5 रचनाओं से जुड़े ट्रिक बनाए इससे कालक्रम और मिलान के प्रश्न सही होंगे।
6 मधुरेश की हिन्दी उपन्यास का इतिहास, हिन्दी नाटक का इतिहास, हिन्दी कहानी का इतिहास, हिन्दी आलोचना का इतिहास पढें, ये किताब आपको आलोचनात्मक ज्ञान देंगे जिससे तर्क के प्रश्न सही होंगे। गोपाल राय की पुस्तक  भी इन विषयों पर अच्छी है।
7 पिछले वर्षों के प्रश्नों को हल जरूर करें।

इन पर 2 महीनें काम कीजिए फिर आप देखेंगे कि हिन्दी से जुड़ी कोई भी वस्तुनिष्ठ परीक्षा कठिन नही लगेगी। नेट की परीक्षा में हिन्दी में 80-90% लाना कोई बहुत कठिन काम नही है बशर्ते हमनें ईमानदारी से पढ़ाई की है।

No comments:

Post a Comment