हर रिश्ते में थोड़ा फासला रखिए
अभी से ही सही ये फैसला रखिए
दूरियाँ खलेंगी लेकिन खिलेंगी भी
अपने अहसासों पर हौसला रखिए
हर कोई तो ख़ुशी का कायल नहीं
हर घडी कोई नया मसअला रखिए
सीख जाएँगें दिल बहलाने का हुनर
हर मौसम में ही नया जुमला रखिए
तय हो जाएँगी ऐसे हर कठिन डगर
ज़मीर में सलामत मुआमला रखिए
सलिल सरोज
कार्यकारी अधिकारी
लोक सभा सचिवालय
नई दिल्ली 110001
अभी से ही सही ये फैसला रखिए
दूरियाँ खलेंगी लेकिन खिलेंगी भी
अपने अहसासों पर हौसला रखिए
हर कोई तो ख़ुशी का कायल नहीं
हर घडी कोई नया मसअला रखिए
सीख जाएँगें दिल बहलाने का हुनर
हर मौसम में ही नया जुमला रखिए
तय हो जाएँगी ऐसे हर कठिन डगर
ज़मीर में सलामत मुआमला रखिए
सलिल सरोज
कार्यकारी अधिकारी
लोक सभा सचिवालय
नई दिल्ली 110001

No comments:
Post a Comment