सच्चा प्रेम प्यार निभाएं
सच्चा प्रेम प्यार का रिश्ता निभाएं
आपसी स्नेह से जीवन सफल बनाएं
सच्चा प्रेम ही जीवन का आधार है
माँ की ममता में है प्रेम
पिता के हर त्याग में है प्रेम
दादा जी के दुलार में है प्रेम
दादी की हर सीख में है प्रेम
नानी की कहानियों में है प्रेम
गुरु के ज्ञान में है प्रेम
सिपाही के फर्ज में है प्रेम
कलाकार के दर्द में है प्रेम
गरीब को रोटी खिलाने में है प्रेम
मूक जानवरों की रक्षा में है प्रेम
देव की आराधना में है प्रेम
करें मातृभूमि से प्यार प्रेम
रावत! दिल से कहे साथियों...
मातृभूमि के हर कण-कण में है प्रेम ।
✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 'राज'
श्री गर्गवास राजबेरा, तहसील उपखंड - शिव,
जिला मुख्यालय - बाड़मेर, राजस्थान
No comments:
Post a Comment