कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

अब और ना सताओ

अब और ना सताओ

दिल मिले हैं खयालात भी एक ही है,
मुलाकात होगी कभी, ऐतबार करते हैं।

बेताबियां कितनी सीने में दबाए बैठे हैं,
खत्म हो जाएं ये,चलो इंतजाम करते हैं।

अब और न सताएं एक दूजे को हम,
इश्क है हमको,चलो इकरार करते हैं।

जिक्र जुदाई का क्यों करें हर बात पर हम?
साथ रहकर जीने का इरादा करते हैं।

दुनिया की रिवायतें राह रोकेगी मगर,
एक ही मंजिल है, साथ सफर करते हैं।

प्रेषक: कल्पना सिंह
पता:आदर्श नगर, बरा, रीवा (मध्य प्रदेश)

No comments:

Post a Comment