कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

गीत - बम बम बोले , हे भोले Bam bam bole he bhole

गीत - बम बम बोले , हे भोले 

मेरी बिगड़ी अभी बना दे , बम बम बोले , हे शिव भोले .....
तेरी शरणी आकर हम तो , सुन ले हम तो  इत उत डोले .....

शरण पड़े हम तेरी आकर , आशीष दो धरा पर आकर 
भक्त सभी तेरे ही प्यारे , तुम ही हो अब नाथ हमारे 
तेरी शरण में अभी हम हैं , नाम तेरा तो अमृत घोले .....
आज हम ये राज़ ही खोलें , बम बम बोले शिव भोले .....

हमको नहीं न ठोकर खानी , चरणों की रज है पानी 
मन में हमने यही है ठानी , कभी न करते हैं मनमानी 
दुनिया तेरी है दीवानी , तेरी शरण में अमृत पी लें .....
आज तुला पर बातें तोलें , बम बम बोले , हे शिव भोले .....

सुन लो अब तो विनय हमारी , तेरे ही कारण दुनिया सारी 
माया से हमें अब बचाओ , प्यार से हमें गले लगाओ 
दो आधार अभी तुम अपना , भवसागर से पार लगा दे .....
नैया अब यह डगमग डोले , बम बम बोले  हे शिव भोले .....

तेरी शरणी आकर हम तो , सुन ले हम तो इत उत डोले .....
मेरी बिगड़ी अभी बना दे , बम बम बोले , हे शिव भोले .....

   रवि रश्मि 'अनुभूति ' 

19.2.2020 , 8:47 पी.एम.पर रचित ।

No comments:

Post a Comment