कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कुण्डलिया छंद - गरीब

कुण्डलिया छंद

शीर्षक - गरीब

(१)
चादर फटी गरीब की, करती खड़े सवाल।
उसके जीवन का कहो, सुधरे कैसे हाल।।
सुधरे कैसे हाल, खुशी कब उसे मिलेगी।
जीवन में अँधियार, कभी क्या धूप खिलेगी।।
अपनाएगा कौन, जगत में उसको सादर।
होगी उसे नसीब, नई सुंदर कब चादर।।
(२)
आँसू पोंछ गरीब की, गले लगा ले और।
पीड़ा सह वह जी रहा, करे बात पर गौर।।
करे बात पर गौर, सुधारें उसकी हालत।
पाये जग में मान, सहे मत और जलालत।।
कहे ‘श्लेष' नादान, काम यह करना धाँसू।
रोता दिखे गरीब, पोंछना उसके आँसू।।
(३)
शोषित वंचित दीन को, अपना मीत बनाय।
गुजरे अच्छी जिंदगी, उसका बनो सहाय।।
उसका बनो सहाय, जगह दो अपने दिल में।
लेगा वह भी साँस, जगत की इस महफिल में।।
सुन्दर लगते बाग, पेड़ पौधे हो पोषित।
दुनिया लगे खराब, अगर हो मानव शोषित।।
श्लेष चन्द्राकर,
पता:- खैरा बाड़ा, गुड़रु पारा, वार्ड नं.- 27,
महासमुन्द (छत्तीसगढ़) पिन - 493445

7 comments:

  1. संपादक मंडल का हार्दिक आभार मेरी रचनाओं को स्थान देने के लिए।

    ReplyDelete
  2. भावपूर्ण कुण्डलिया छंद।बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका

      Delete
  3. हार्दिक बधाई उत्तम सृजन 🌹

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब सर जी बधाई हो

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार आपका आदरणीय

      Delete