कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Coronavirus disease - COVID-19 जनता के नाम एक विनम्र अपील

जनता के नाम एक विनम्र अपील


 मेरे प्यारे देश वासियों
सादर प्रणाम् 
आज कोई कविता कहानी गज़ल नही ।
जैसा कि आप सभी को पता है पूरी दुनियाँ कोरोना वायरस नाम की भयानक महामारी से आतंकित है। जिसने चीन के वुहान शहर से निकल कर पूरी दुनियाँ को अपनी चपेट में लिया है।कुछ देश जैसे चीन,स्पेन,इटली, जापान, अमेरिका इसकी पूरी चपेट में आ गये है। हम भी इससे अछूते नही रहे है।

मेरे प्यारे देश वासियों संकट की इस घड़ी में हम सभी देश वासियों का यह फर्ज बनता है कि हम सभी इससे बच निकलने में व देश को बचाने में पूरा सहयोग करें।
इस बीमारी से लड़ना केवल सरकार व चिकित्सा विभाग के वश की बात नही है हम सब को इसमें सहयोग करना होगा।
जैसा कि आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश के नाम संदेश में कहा कि इसे साधारण रूप में न ले।
मैं आप सभी देश वासियों से विनम्र अपील करता हूँ कि हम सब देश की जनता को इससे बचाये और खुद भी बचे।

यह बीमारी वायरस जनित बीमारी है जो किसी स्वस्थ इंसान के शरीर में संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में आने पर प्रवेश कर जाती है अत: यह ध्यान रखे कि ऐसी जगह से जाने से परहेज करे।
इस बीमारी के लक्षण अन्य वायरस जनित बीमारियों की तरह ही है पर कुछ विशेष लक्षण जिनसे इसके होने की संभावना बढ़ जाती है उन्हें जान लेना आवश्यक है।

Coronavirus disease - COVID-19  ke lakshan

कोरोना वायरस के लक्षण 


सुखी खाँसी,जुखाम,बुखार,सिर दर्द,मासंपेसियों में दर्द,गले में दर्द व खरास और इन सब के साथ श्वास लेने में परेशानी।
अगर किसी को इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे तो तुरन्त अपने नजदीक के अस्पताल में दिखाये।

वैसे इस बीमारी का अभी तक कारगार इलाज इजात नही हुआ है परन्तु कुछ सावधानियाँ रखकर इससे बचे रह सकते है।

जैसे-

बार बार साबुन से हाथ धोये
घर से निकलने पर मास्क का या रुमाल का प्रयोग अवश्य करे
अच्छे सैनेटाइजर का प्रयोग करे
घर को पास पड़ोस को साफ रखे 
घर के दरवाजे खिड़कियों कुन्दों जहाँ बार बार हाथ लगते है सैनेटाइजर से साफ करे।
गरम पानी पीये
नीम गिलोय अदरक हल्दी कालीमिर्च केसर का काढा बनाकर रोज ले।
जरुरी न हो तो घर से बाहर न जाये।

साथियों आने वाले 15 दिन हमारे देश के लिए बहुत ज्यादा चुनौती भरे है जैसा की प्रधानमंत्री जी ने आग्रह किया है कि ३० मार्च तक का समय हमारे लिए बहुत ही सतर्क रहने का है।
यह वायरस वैसे तो सभी अवस्था के लोगो को प्रभावित करता हैं पर सबसे ज्यादा खतरा 
 10 साल से कम व 50 साल से अधिक उम्र के लोगों
डायबिटीज, बी पी,हृदय रोगी को ज्यादा है अत: 
इनका विशेष ध्यान रखना होगा
इन्हें घर से बाहर न जाने दे।
 साथ ही आप सब को पता चल गया होगा कि आने वाले रविवार २२ मार्च को जनता कर्फ्यू लगाये जाने का आदेश प्रधानमंत्री जी ने दिया है इसके लिए आप सभी से मैं भी हाथ जोड़ कर अपील करता हूँ कि इस दिन कोई भी जहाँ तक अत्यन्त आवश्यक नही हो सुबह 7 बजे से  रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकले यह हम सब देश वासियों के भले के लिए है ।इसे सफल बनाना हमारा फर्ज और कर्तंव्य है।

प्यारे देश वासियों सरकार ने देश हित में कोरोना वायरस को लेकर जो भी निर्णय लिये है उनका सच्चें देशभक्त बनकर पालन करे।
साथ ही सभी लोग अपने अपने धर्म मजहब के अनुसार घर पर ही भगवान से इस भयावह समस्या से रक्षा करने की प्रार्थना करते रहे।
आशा है ईश्वर हमारी रक्षा अवश्य करेगा।

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।आवश्यक नही मेरे नाम से ही बल्कि इसकी कॉपी कर आप अपना नाम लिखकर भी शेयर करदे मुझें कोई आपत्ति नही है क्योंकि देश हित सर्वोपरि है।
आशा है देश को संकट से निकालने में हम सब साथ है।

जय हिन्द जय भारत

आपका
हेमराज सिंह कोटा राजस्थान

No comments:

Post a Comment