कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना Coronavirus

कोरोना      


एक कदम करो ना की ओर
हर कदम स्वच्छता की भोर..
भीड भाड मे जाये ना
किसी से हाथ मिलाये ना
मांस मंदिरा छोडो ना
आंख नाक मुंह को छुये ना
एक कदम उदासीनता की डोर
हर कदम बढे मौत की ओर
तेज बुखार ,बलगम प्रहार
सर्दी खांसी ,हो बार बार
सांस मे तकलीफ लगातार
इन्सुलेन्ट रहे, करे उपचार
एक कदम सावधानी कीओर
हर कदम समझदारी की जोर
करें दूर से ही नमस्कार
मुंह मास्क से ढक लो यार
धो साबुन से हाथ लगातार
प्रतिरोधक क्षमता बढाओ यार
एक कदम करो ना की ओर
हर कदम स्वच्छता की भोर।

कमलकिशोर ताम्रकार "काश"
रत्नाँचल साहित्य परिषद
अमलीपदर जिला गरियाबंद छ.ग.

No comments:

Post a Comment