कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

एक ऐसा गाँव जो धर्म से ऊपर उठकर केवल सेवा भाव करने की सोचता है।

*जाजोद एक नई सोच*

*एक ऐसा गाँव जो धर्म से ऊपर उठकर केवल सेवा भाव करने की सोचता है।* 


*बिना किसी सरकारी सहायता लिए जरूरत मंदो को राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे है*


*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - हरिश शर्मा*

लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के ग्राम पंचायत जाजोद में बिना सरकारी सहायता लिए पिछले सात दिनों से (26 मार्च) 100 से अधिक जरूरतमंद आर्थिक पिछड़े परिवार  व अप्रवासी दिहाड़ी मजदूर को घर घर जाकर राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया जा रहा है। इस नेक कार्य को युवा सरपंच प्रतिनिधि महावीर रणवा व उनकी टीम द्वारा आज के समय मे सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर "जाजोद एक नई सोच" ग्रुप के माध्यम से मदद की अपील की, जिसमे ग्राम पंचायत जाजोद के भामाशाहो ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया और कुछ समय मे ही लगभग 4 लाख की नगद राशि व 20 क्विंटल से अधिक खाद्यसामग्री के रूप में गेहूँ के योगदान दिया जा चुका है और आगे भी भामाशाहो द्वारा मदद देने का विश्वास दिलाया है तथा सरपंच श्रीमती सुमन देवी ने अपने 3 महीने का वेतन भी आर्थिक सहायता में देने की धोषणा की है। ग्राम पंचायत जाजोद में अभी तक 5000 ट्रिपल लेयर मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है तथा सरपंच प्रतिनिधि महावीर रणवा व उनकी टीम में प्रत्येक मोहल्ले, घर, ढाणी, व ग्राम पंचायत के अधीन गाव मलसीवास में सोडियम हाईफोक्लोराइड दवाई का छिड़काव कर सभी से अनुरोध किया कि घर मे रहे सुरक्षित रहे, इस बीमारी का एकमात्र इलाज बचाव ही उपचार है।
सरपंच प्रतिनिधि की टीम ने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जाजोद व आसपास की ढाणियों में से किसी भी परिवार को भूखा नही सोने देंगे। गाँव के सभी युवा साथी बेमिशाल है जो इस संकट की घड़ी में सूझबूझ से कार्य कर रहे क्योंकि ग्राम पंचायत व आसपास के पंचायत की ढाणियों में जिन परिवारों को चिन्हित किया है उनके बारे बिना किसी को बताये उस परिवार की सहायता कर रहे है जिससे उस परिवार के आत्मसमान की भी रक्षा का ख्याल रख सके। हमारा उद्देश्य केवल सेवा भाव का है ना कि दिखावा, क्योकि आज के समय में सहायता से ज्यादा दिखावा करते है। साथ ही सभी युवा साथियों और बड़े बुजुर्गों और भामाशाहो का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।।

No comments:

Post a Comment