कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

बायतू की बालिका राज्य में प्रथम स्थान पर रही

एनएमएमएस परीक्षा में बायतू की बालिका राज्य में प्रथम स्थान पर रही*

मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित परीक्षा नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा में बायतू उपखंड क्षेत्र की बायतू भीमजी ग्राम पंचायत स्थिति राप्रावि.धारासर तला की बालिका पूनम 90 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम रही।बालिका पूनम के पिता चेतनराम किसान है।

बालिका की इस सफलता से विद्यालय स्टाफ,उनके परिवार व सम्पूर्ण ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।विद्यालय के संस्थाप्रधान हीराराम ने बताया की इस सफलता के पीछे बालिका पूनम की मेहनत व विद्यालय के शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बालिका को इस सफलता के लिए बधाई दी।बालिका पूनम ने इस सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया,साथ बताया कि वो बड़ी होकर प्रशासनिक अधिकारी बन देश सेवा करेगी।इस परीक्षा में उतीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से बाहरवीं तक प्रति वर्ष बारह हजार रुपये छात्रवर्ती के तौर पर मिलते है।
  मूलाराम माचरा
     शिक्षक
बाड़मेर(राजस्थान)

No comments:

Post a Comment