कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

हिंदी के बेहतरीन उपन्यास कौन से हैं

हिंदी साहित्य के प्रमुख उपन्यास


ये हिंदी साहित्य के सबसे बेहतरीन उपन्यास हैं जिन्हें बिना पढ़े आप जान ही नहीं सकते की हिंदी साहित्य में कितनी संभावना है -


1.शेखर एक जीवनी-अज्ञेय का यह उपन्यास विश्व के किसी भी उपन्यास के समकक्ष रखा जा सकता है .

2.मैला आंचल- फणीश्वर नाथ रेणु का यह उपन्यास स्वातंत्र्योत्तर भारत के बदलते ग्रामीण परिवेश का जीवंत दस्तावेज तो है ही साथ ही हिंदी जगत के विट,ह्यूमर और जीवंतता का भी प्रमाण है .

3.गोदान -प्रेमचंद के इस उपन्यास के बारे में तो सभी जानते ही हैं कि यह उत्तर भारत के किसान जीवन को प्रामाणिकता से प्रस्तुत करता है .

4.राग दरबारी -श्री लाल शुक्ल

5. मुझे चांद चाहिए- सुरेंद्र शर्मा

6. कलिकथा वाया बाईपास- अलका सरावगी

7. काशी का असी-काशीनाथ सिंह

8. तमस -भीष्म साहनी

9. झूठा सच -यशपाल

10.आधा गांव-राही मासूम रज़ा







No comments:

Post a Comment