कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

पेड़ नहीं लगाऊंगा

मैं पेड़ नही लगाऊंगा

जंगल साफ उधोगपति करे
फैक्ट्री को मान्यता सरकार दे
कृषि भूमि को बर्बाद करे
उपजाऊ खेतों के बीच
चिमनी वो लगाएँ
दोनों मिल बांटकर मुनाफ़ा कमाएँ
और ग़रीब पेड़ लगाएँ
पर्यावरण की सुरक्षा करे।
बड़े - बड़े गाड़ियों में वो घुमे
एक - एक आदमी दस - दस गाड़ियाँ रखे
वायु - ध्वनि प्रदूषित करे
ग्लोबवार्निंग से बचे
पेड़ लगाएँ,
यही काम रह गया हैं
वो सिर्फ ऐस करे
और हम हमेशा ही गुलामी करे
हम पेड़ लगाएँ;
मैं पेड़ नही लगाऊंगा
मरना कबूल हैं
मै को मरने को तैयार हूँ।
लकड़ियाँ - जँगल साफ कर बिजनेस करे
कारखानो से नदी - नहर को प्रदूषित करे
वो अपने फायदे के लिए
प्रदूषण ही प्रदूषण पैदा करे
हवा पानी ध्वनि प्रदूषित है
ये ही उपयोग करूँगा
वो भी यही उपयोग करेगा
उसको भी कई बीमारियाँ होगी
उसका भी स्वाथ्य खराब होगा
अपनी करनी फल भोगेगा
मैं पेड़ नही लगाऊंगा।
              कवि मस्ताना

No comments:

Post a Comment