हिंदी साहित्य समृद्धि मंच मुजफ्फरपुर, बिहार के पटल पर मासिक ई-पत्रिका नया गगन के पहले अंक का विमोचन गुरुवार रात 10 बजे छपरा, बिहार के युवा कवि व साहित्यकार शुभम सहाय के कर-कमलों से संपन्न हुआ । संस्थापक सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया की पूरे प्रशासक मंडल की बैठक 01 अक्टूबर को हुई थी, उसी में यह फैसला लिया गया था की पत्रिका का विमोचन शुभम सहाय के कर-कमलों से संपन्न होगा । यह पत्रिका हिंदी साहित्य समृद्धि मंच पटल द्वारा प्रकाशित की जा रही है । संपादक स्वयं सौरभ कुमार ठाकुर हैं । पत्रिका में हिंदी साहित्य समृद्धि मंच के कई रचनाकारों की रचना को स्थान दिया गया है । साथ ही कलम लाइव साहित्य संघ के संस्थापक राजू कुमार मस्ताना ने बताया:- की इस शुभ अवसर पर प्रशासक मंडल में बदलाव किया गया,जिसमें जय अवस्थी को व्यवस्थापक, रौशन राज को सचिव और प्रणव भास्कर तिवारी को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया ।
मैं राजू कुमार चौहान
निवास
वर्तमान -दिल्ली,
परमानेंट - सारण (बिहार)
कलम लाइव पर आपका स्वागत करता हूँ। आप हमें अपनी अप्रकाशित रचनाओं को ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं आपकी रचनाओं को वेब पर प्रकाशित कर आपको रचना का लिंक शेयर कर दिया जायेग।
No comments:
Post a Comment