कोरोना से न डरेंगे
मम्मी मुझको सर्दी हो गई
और ज़रा सी खांसी हो गई
कुछ -कुछ है फीवर भी मम्मी
और सताए डर भी मम्मी
कोई वायरस बो न जाये
कहीं कोरोना हो न जाये
सुनकर के ये बोली मम्मी
मुंह को अपने खोली मम्मी
बेजा तुमको ये सब डर है
नहीं कोरोना का ये असर है
जिसे कोरोना हो जाता है
फिर सम्पर्क में जो आता है
उससे फैले ये बीमारी
करें हम बचने की तैयारी
भीड़ -भाड़ में यूँ न जाएं
शाकाहारी भोजन खाएं
रखें ज़रा चेहरे को ढक कर
हाथ जो धो लें और है बेहतर
अगर बचाव हम सब कर लेंगे
कभी कोरोना से न डरेंगे
-डा जियाउर रहमान जाफरी
हाई स्कूल माफ़ी +2
वाया -अस्थावां
ज़िला -नालंदा (बिहार)
No comments:
Post a Comment