कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

कोरोना और जनसेवा - सबसे अलग - सबसे हटकर corona or janasewa sabse alag

*कोरोना और जनसेवा - सबसे अलग - सबसे हटकर*

*आइए हम सब मिलकर इस पुनीत कार्य के साक्षी बने*

*बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ अभियान की ओर से एक पुनीत कार्य ऐसा भी -*


*ऐसे जरुरतमंद परिवारों को भोजन व राशन वितरित करने में लगे है जिनके पास हकीकत में कुछ खाने को नहीं - जिनमें मजदूर,राहगीर,कचरा बिन्ने वाले,साधु संतो सहित अन्य लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य निरन्तर दस दिनों से जारी*

*50 से अधिक भोजन के पैकेट वितरण करने का कार्य जारी*

*प्रतिदिन खिलाया जाता है गायों को हरा चारा*

*नमकीन,बिस्किट,फल, छाछ का भी किया जा रहा है वितरण*

*पालिका प्रशासन को गरीबों को वितरित करने के लिए दिया 50 केजी आटा, व पक्षियों के लिए दाना*

*पुलिस प्रशासन,पालिका प्रशासन व हॉस्पिटल डॉक्टरों प्रबन्धको के लिए चाय सुविधा जारी*


*जो राशन वितरित किया गया वो इस प्रकार है -:*

*दस केजी आटा*
*एक केजी चीनी*
*एक केजी चावल*
*एक केजी दाल*
*एक केजी तेल*
*एक केजी मसाला*
*250 ग्राम चाय*
*एक नमक पैकेट*
*दो केजी के समथिंग प्याज*
*हरी सब्जियां*
*एक लाईबोय साबुन*

          कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण विश्व को हिलाकर रख दिया है ।सभी परेशान और चिंतित हैं।अपने और अपने परिवार की सुरक्षा कैसे करें  समझ नहीं पा रहे,वहीं कुछ सेवा भावी और समर्पित कार्य कर्ता देवदूत बनकर सेवा कार्य में दिनरात संलग्न हैं ।अपनी जान की परवाह किये बिना घूम- घूम कर ,गरीब और भूखे लोगों  तक भोजन पहुँचाने की मुहिम में लगे हैं।
          *बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ की टीम हमेशा ऐसे अवसर तलाशती है और  भरसक प्रयत्न करती है दीन -हीन तक पहुँच कर,उनकी सेवा करने का निरंतर दस दिनों से बेटा पढ़ाओ, संस्कार सिखाओ की टीम लॉक डाउन की स्थिति में बेसहारा ,बृद्ध,मजदूर और राह चलते भूखे लोगों तक पहुँच कर भोजन के पैकिट,बिस्किट फल,चाय छाछ आदि देकर राहत पहुँचाने में जुटी है।*
        बेटा पढ़ाओ - संस्कार सिखाओ के आयोजक युवा *पत्रकार कवि हरीश शर्मा एवं उनकी टीम निरन्तर 50 भोजन के पैकिट और बिस्किट से लोंगो की भूख मिटाने का पुण्य कार्य करने में लगी है। सोमवार को भोजन के पैकेट की संख्या को बढ़ाए जाने की चर्चा जारी है। यथाशक्ति भोजन व्यवस्था निरन्तर चलाने का बीड़ा उठाया है टीम ने। एक परिवार स्तर से एक पत्रकार का इस तरह से जागरूक होकर कार्य करना इतना आसान नहीं है। कहीं भी यदि आपकी नजर में कोई व्यक्ति भूखा है तो आप टीम के किसी भी सदस्य को इसकी सूचना अवश्य दें, जिससे अपने आस- पास कोई भी भूख से बेहाल न हो। *साथ ही आप सभी से निवेदन है कि इस पुण्य कार्य में यथासंभव अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने को एक कदम आगे बढ़ाकर पूण्य के भागी बनें।*

*आइए हम सब भी यथा संभव सहयोग अर्जित कर इस पुनीत कार्य के साक्षी बने*

*संपर्क सूत्र - कवि - जर्नलिस्ट - हरिश शर्मा*
*9672414811*

*आकाश झुरिया - 7014701861*

No comments:

Post a Comment