कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत उज्जवला ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी योजना

*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत उज्जवला ग्राहकों को मुफ्त एलपीजी योजना।*

*निर्धारित प्रकिया की पालन करना होगा।*

*लक्ष्मणगढ़*,
इंडियन ऑयल के नोडल/फ़ील्ड ऑफिसर निशांत तिवाड़ी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ गैस सर्विस के निदेशक परिचय राज वर्मा ने बताया की स्कीम के अन्तर्गत 3 व 4 अप्रैल 2020 से प्रधानमंत्री-उज्जवला-योजना के तहत जिनका कनेक्शन है उन लोगो के *पहले सिलेंडर की रिफिल अमाउंट एडवांस में सम्बन्धित ग्राहक के बैंक खाते में डाल दी जाएगी। ग्राहक एडवांस अमाउंट से डिलीवरी ले सकेगा।*
इससे पहले ग्राहक को बुकिंग अपने मोबाइल-आईवीआरएस यानी ऑनलाइन तरीके से ही करवानी हैं।

ग्राहक को सुनिश्चित करना आवश्यक है:
॰सम्बंधित ग्राहक का बैंक खाता चालू हो।
॰मोबाईल नम्बर गैस एजेंसी में अपडेट होने चाहिये।
॰आधार कार्ड एजेंसी व बैंक खाते में अपडेट होने चाहिये।
ग्राहक को पहले सिलेंडर की डिलीवरी सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए वितरक को ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल में आए *OTP* को डालना होगा। यह पूरा प्रोसेस करने के बाद ही ग्राहक के  *दूसरे सिलिंडर का पूरा एडवांस अमाउंट बैंक में सरकार द्वारा डाला जायेगा*, जिसकी बुकिंग ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से पिछली डिलीवरी के *15 दिन बाद कर पायेगा*।
एक माह में एक ही ऐडवांस खाते में आएगा।

लक्ष्मणगढ़ गैस एजेंसी सर्विस का कैसे आपको मिलेगा सिलिंडर देखे विडयो

No comments:

Post a Comment