कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

नहीं रहे समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक जाबांज योद्धा लच्छाराम सियाग samajsevi or bhutpurv sainik nhi rhe

नहीं रहे समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक जाबांज योद्धा लच्छाराम सियाग


उण्डू |

बाड़मेर जिले के शिव उपखंड ग्राम राजबेरा, श्री गर्गवास के निकटवर्ती सियागों की ढ़ाणी निवासी भूतपूर्व सैनिक, समाजसेवी, गौसेवी किसान, सन् 1971 में भारत पाकिस्तान युध्द के बहादुर जाबांज योद्धा रहे फौजी साहब लच्छाराम जी सियाग का पिछले दिनों देहांत हो गया। क्षेत्र के स्वतंत्र लेखक, रचनाकार सूबेदार रावत गर्ग उण्डू के मुताबिक वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। परम् गौ भक्त, फौजी साहब लच्छाराम सियाग के देहांत की खबर सुनते ही कस्बे सहित क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। फौजी साहब नें अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर स्वर्गवासी हुए है। इनके पुत्र डालूराम, उदाराम, मल्लाराम, जीयाराम, रूपाराम, घमंडाराम एवं पुत्रियां मीरोबाई, दमीबाई है। सभी शादीशुदा एवं अपने-अपने कार्य में संलग्न है। उदाराम राजस्थान पुलिस सेवा में सेवारत हैं, अन्य कृषि फार्म, डेयरी फार्म आदि में लगे हुए है। हर कोई फौजी साहब नहीं रहे खबर पाकर स्तब्ध था। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त पारिवारिक, स्वजनों को इस दुखद घड़ी में वज्रपात सहने की शक्ति व हिम्मत दें।

सूबेदार रावत गर्ग उण्डू 
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
प्रदेशाध्यक्ष - अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता संघ राजस्थान ।
निवास :- ' श्री हरि विष्णु कृपा भवन '
ग्राम :- श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड :- शिव, 
जिला मुख्यालय :- बाड़मेर, 
पिन कोड :- 344701, राजस्थान ।

No comments:

Post a Comment