(कविता)
शीर्षक –‘ व्यक्ति विशेष कर्मठ नेता’
“बालासोर की लोकसभा से
जीते एक सीट चुनाव हैं वे
भारतीय जनता पार्टी के सांसद
वे नवनिर्वाचित बनते हैं
साधारण सी वेशभूषा में
साधारण सा जीवन जीते
झोपडियों से घर में रहते
मोबाइल से दूरी रखते
पानी भी सरकारी हैंडपंप का पीते
साईकिल बना विमान हैं उनका
लोक के 552 सांसद में वे
इकलौते आर्थिक गरीब के सांसद हैं
अरबपति उम्मीद वार हरा वे
आज ओड़िशा के मोदी कहलाते हैं
रामकृष्ण के मठ के साधु
बनने की उनकी जिज्ञासा थी
उनके मातु–पिता हैे आज स्वर्ग में बैठे
"वे स्वयं कुवारे बैठे हैं
आज बने हैं राज्य मंत्री
श्री नरेंद्र मोदी की सरकारों में
ऐसे सतयोगी,कर्तव्य निष्ठ सा
समभाव को रखने वाले कर्मठ नेता हैं
नाम हैं उनका ‘श्री प्रताप चन्द्र सारंगी’
ऐसे साधु-साधक नेता को
नमन देश हैं करता आज
आदर्श बने वे राम राज्य सा
सार्थक मंत्री के छवि में वे
सीख बने वे मानवता के
भारत मां सा सलाम उन्हें ।।”
कवयित्री – रेशमा त्रिपाठी
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।
No comments:
Post a Comment