कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

मजदूर दिवस पर विशेष mazdoor


मजदूर


कौन कहेगा कौन सुनेगा
गाथा है ये मन की
काम करे जो
घर जोड़े जो
यही कड़ी जीवन की
एक चित्र जो
मन मे उभरे
ईंट ईंट सर पर
धर सम्भरे
सम्हल सम्हल 
जो घर को बनाये
कहो वही क्या
मजदूर कहाये
पाई पाई को
जो जोड़े
सुख सपनो को
अपने तोड़े
दिवा रात्रि को
चैन न पाएं
कहो क्या 
वो भी
मज़दूर कहाये
देखि सलोनी
सुंदर नारी
घर उपवन सा
सुंदर फुलवारी
मास दिवस
दिन रैन बिताए
वो काम करे तो 
बोलो कौन कहाये
अब बात 
समझ मे आई सारी
पैसों से ये बनी बीमारी
काज करे
और लक्ष्मी पाए
भैया वही
मज़दूर कहाये।।

© डॉ. ज्योत्स्ना गुप्ता
गोला गोकरननाथ
जनपद खीरी

No comments:

Post a Comment