कच्चे धागे की डोर
भाई बहन का प्यार
ये राखी का त्यौहार,
कच्चे धागे की डोरी
ने बांध लिया संसार।
बांध रक्षा सूत्र हाथ में
तिलक लगाती बहना प्यारी,
मानों सिमट गई है उस
डोरी में खुशियां सारी।
रक्षा करना मेरी भईया
वचन भाई से लेती हैं,
बहन ही वो सहोदरी है
जो घर पराए रहती हैं।
प्यारी बहना गम तेरे मैं ले लूंगा,
खुशियों का तुम्हें संसार दूंगा।
HAPPY RAKHI
नाम- चेतन मीना
पता- घाटा नैनवाडी,बौंली,स.मा.(राज.)
पिन- 322030
फोन- 9875131374


No comments:
Post a Comment