मैम का वर्णन
काश कभी कुछ ऐसीकविता मुझसे लिख जाये
जिसमे मेरी मैम का वर्णन हो जाये
काश कभी कुछ ऐसे शब्द मुझे मिल जाये
शब्दार्थ में ही मेरी मैम दिख जायें
काश कभी कुछ ऐसा मिले
जो करे आपके व्यक्तिगत का वर्णन
करके उसका स्मरण
मेरा जीवन सफल हो जाये
मेरा गान अमर हो जाये
जिद्दी पारुल
No comments:
Post a Comment