कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

मैम का वर्णन

मैम का वर्णन

काश कभी कुछ ऐसी
कविता मुझसे लिख जाये
जिसमे मेरी मैम का वर्णन हो जाये
काश कभी कुछ ऐसे शब्द मुझे मिल जाये
शब्दार्थ में ही मेरी मैम दिख जायें
काश कभी कुछ ऐसा मिले
जो करे आपके व्यक्तिगत का वर्णन
करके उसका स्मरण
मेरा जीवन सफल हो जाये
मेरा गान अमर हो जाये

जिद्दी पारुल

No comments:

Post a Comment