आजाद कश्मीर'
"जब मिला देश को पूरा अम्बर
हर दिल में दीप जले चहुॅ॑ ओर
अन्धकार की डूबी कश्मीर में
मोदी जी ने अखण्ड ज्योंति जलाया हैं
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्
अब निर्विंरोध सब जा सकते हैं
अपना व्यवसाय चला सकते हैं
देश का हर बच्चा –बच्चा
अब घूमेगा कश्मीर की घाटी
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्।
वैसे कश्मीर राज्य थी नागों की घाटी
जैसे अनंतनाग और नाग वासुकी
सब ने अपने ही उत्सव पर
कश्मीर के दुश्मन को सब मिलकर ड्स बैठें
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्।
युग बीत सदियाॅ॑ बीती
मानों राम राज्य अब आया हैं
पाॅ॑च अगस्त इतिहास बना
जब कश्मीर राज्य में धारा370
और राष्ट्र ध्वज का द्वंद खत्म हुआ
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्।
कश्मीर घाटी नमन करेगी
सभी शहीद जवानों को
नमन मुखर्जी जी को करती
आज कश्मीर की कण– कण की मिट्टी
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्
आओ मिल सब नमन करें
देश की अटूट अखंडता को
एक नमन उस ध्वज की ओर
जो अपने देश को गौरव हैं
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्।"
रेशमा त्रिपाठी

No comments:
Post a Comment