चुनाव chanav
जावेद पलंग में लेटे लेटे मोबाइल चला रहा था।दरवाजे पर खट खट की आवाज सुन उठ गया।दरवाजा खोलते ही देखा पड़ोसी इमरान खड़ा था,जावेद ने कहा-अंदर आओ बैठो।इमरान मुस्कुराते हुए प्रवेश किया और सोफे में बैठ गया।जावेद की पत्नी पानी ले कर आ गई,इमरान गिलास लेकर टी टेबल में रख दिया।जावेद बगल में बैठ गया,और कहा-सुनाओ क्या हाल चाल है कैसे आना हुआ।बस यूँ ही चला आया पानी पीते हुए जावेद ने कहा।फिर भी कुछ बात तो होगी! जवाब में जावेद कहने लगा-सरपंच का चुनाव लड़ो फार्म भर दो।जावेद-मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। इमरान-क्या परेशानी है।जावेद-कुछ नहीं, इमरान इस पर-सोचना।समय ने करवट बदली सप्ताह भर बाद फोन की घण्टी बजी।जावेद ने देखा इमरान का फोन है।उसने फोन उठाया हलो..हाँ हलो दूसरे तरफ से आवाज आई क्या सोचा तुमने।जावेद-हाँ चुनाव लड़ूंगा मुझे सरपंच बनना है।ओके कहकर इमरान ने फोन रख दिया।नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर जावेद इमरान वापस आ रहे थे।रास्ते में गाँव का पूर्व सरपंच द्वारिका मिल गया।द्वारिका ने पूछा जावेद सुना है! चुनाव लड़ रहे हो क्या?जावेद-हाँ हाँ सहयोग करना।द्वारिका-मैं भी चुनाव लड़ूंगा यही बात मैं कहुँ तो।हा हा हा इमरान के साथ जावेद द्वारिका ठहाका मार कर हंसने लगे।दिन रात बीतता गया।चुनाव नजदीक था,जावेद प्रचार प्रसार में पैसा पानी की तरह बहाने लगा।इमरान की दोस्ती अब द्वारिका से भी बढ़ती गई।गाँव में चर्चा जोरो पर थी चुनाव कौन जीतेगा?।अंतः चुनाव सम्पन्न हुआ।और परिणाम आया द्वारिका चुनाव जीत गया।जावेद को शॉट लगा उसे समझ नहीं आया भूल कहाँ हुई।जावेद कर्ज के बोझ से दब गया था।साहूकार पैसे की मांग कर रहे थे।इमरान का आना बंद हो गया था।जावेद मायूस हो गया था।जावेद के अब्बा ने बेटे के दुःख को समझ लिया था।अब्बा ने कहा-बेटा जावेद तुम्हे पता है इमरान से हमारी जमीन सम्बन्धी पुरानी दुश्मनी थी।समय ने भुला दिया था पर वह याद रखा और तुम्हे चुनाव लड़ने को उकसाया और तुम मान गए।वह द्वारिका से मिल गया।किसी ने ठीक ही कहा है-किसी से दुश्मनी निकालनी है तो उसे चुनाव लड़वा दो।यही तुम्हारे साथ हुआ।जावेद तुम्हे चुनाव के लिए तैयार कर द्वारिका से मिल गया।और नतीजा सामने है।
राजकिशोर धिरही
तिलई,जांजगीर छत्तीसगढ़
नाम-राजकिशोर धिरही
जन्म-03/11/1976
शिक्षा-एम.ए.(इतिहास,राजनीति,समाज,हिन्दी साहित्य)एम.लिब,बी.एड.
पद-व्याख्याता
संस्था-शा.हाई.स्कूल पड़रिया अकलतरा जिला-जांजगीर चाँपा छत्तीसगढ़
पिता-एम लाल धिरही
माता- गंगा देवी
पत्नी-सोनिया धिरही
पुत्र-नवीन
पुत्री-सौम्या
पता-ग्राम+पोस्ट-तिलई
तह-अकलतरा
जिला-जांजगीर चाँपा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment