मतभेद की महत्ता
जहां जमीन ऊपजाऊ बनानी होती है, वहाँ छीलते फावड़े का जमीन की सख्ती के प्रतिरोध से मतभेद जरुरी है!
बहती हवा जीवनदायिनी जरुर होती है मगर किसी कमजोर आशियाने की मजबूती का उससे मतभेद जरूरी है!
किसी उपवन की मनमोहक खूबसूरती की खातिर, फूलों के रंग,खुशबु,जीवन और स्वभाव में मतभेद जरुरी है!
बचपन बढा होना चाहता है और परिपक्वता को एक बार फिर बचपना लुभाता है, दोनों का ही मतभेद जरुरी है!
उमर,काल,सामाजिक परिवेश चलायमान है, इसलिये किरदार बदलने पर बाप और बेटे में भी मतभेद जरुरी है!
जीवन के कुछ पल हताशाओं के समक्ष बेबस हो जाते हैं, ऐसे समय भावनाओं और कर्त्तव्य में मतभेद जरूरी है!
किसी अहसास के विभिन्न रंग निहारना हो तो, प्रतियोगिता के प्रतियोगीयों की रचनाओं में भी मतभेद जरुरी है!
मैं छात्र की तरह लिखता हूँ वह परीक्षक की तरह जांचता है, मेरी योग्यता व उसके अनुभव में मतभेद जरूरी है!
आदर्श जीवन और सांसरिक जीवन को समझने की खातिर,राम और कृष्ण के जीवन सदेंशों में मतभेद जरुरी है!
राम ने बनवास जाने से हार न मानी तो भरत ने उनके राज्याभिषेक की ठानी,हर जीवन में ऐसे मतभेद जरुरी है!
मैने उसे वही दिया जो उसकी पसंद थे,उसने मुझसे वह चाहा जो मेरी पसंद थे, मुहब्बत में ऐसे मतभेद जरुरी है!
वह मेरे खातिर मुझे छोड़कर चला गया और मैं उसके लिये वहीं खड़ा हूँ क्या जीवन में ऐसे भी मतभेद जरुरी है!
_............व्रजेश चौहान............_
No comments:
Post a Comment