कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

प्यार में धोखा

प्यार में धोखा 

हे जानेमन , हे जानेमन
क्यों प्यार किया तूमने मुझको
धोखे के सिवा क्या दिया तुमने मुझको
पर  फिर भी प्यार बहुत किया तुझको
क्या भूल हुई थी मेरे से जो
तुमने मुझको छोड़ दिया
सुन यार जरा इन बातो को
 में फिर भी कितना पागल हूं 
तेरी यादों में खोया रहता हूं
दिन रात तुम्हीं को याद करता हूं
सोंचु में फिर से , तुमको आजाद करू
हे जानेमन हे जानेमन तुमको में कितना  याद करू
लगी हे लत मुझे की में बदनाम हो जाऊं 
पर सोंच सकता नहीं में, तुमको कैसे समझाऊं
 तू मेरे चक्कर में बदनाम हो जाएं
फिर इंसानों के  सवाल खड़े हो जाएं 
फिर कैसे कऊं में यार तुझसे 
की तुम फिर से जिंदगी का सवाल हो जाएं
 हे जानेमन तेरा दिल फिर से मेरा दास हो जाएं 

   Op Merotha hadoti kavi
Mob: 8875213775
  छबड़ा जिला बारां (राज०)

No comments:

Post a Comment