*इस विकट परिस्थितियों में किसी के दर्द का सहारा बने - ए एसआई हनुमान सिंह*
*ए एसआई हनुमान सिंह व ए एसआई गोवर्धन लाल गरीबों को भोजन करवाने का एक महीना का उठाएंगे बीड़ा*
*सालासर - जर्नलिस्ट हरिश शर्मा की रिपोर्ट*
कोरोना वायरस जैसी फैल रही महामारी में कोई परिवार भूखा ना सोए एवं भूखा ना रह सकें। इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस थाना सालासर के ए एसआई हनुमान सिंह व ए एस आई श्री गोवर्धन लाल के द्वारा थाना मुलाज मान तथा थाने के सामने रह रहे गरीब व्यक्तियों का 1 महीने का खाना अपनी तरफ से फ्री करवाने का संकल्प लिया है। इन दोनों एएसआई ने इस पुनीत कार्य का जो बीड़ा उठाया है,यह कोई आम बात नहीं है। अक्सर लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर ना जाने कितनी बार छोटी छोटी बातों को लेकर अंगुलिया उठाई जाती है, पर इन दोनों अधिकारियों ने अपने बड़े हृदय का परिचय देने के साथ - साथ संकट काल के समय अपने बड़े दिल की भूमिका का निर्वहन किया है। इस पुनीत कार्य को करने के लिए दोनों अधिकारियों ने जो संकल्प लिया है एवं इस संकट की घड़ी में गरीबों की सेवा के लिए आगे आने पर थाना स्टाफ की तरफ से दोनों अधिकारियों को बधाई प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment