कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

राशन डीलर वितरण के समय मास्क,दस्ताने व सेनेटाइजर का उपयोग करें Rashan Dealer vitaran ke samay mask or dastane ka prayog kre

*राशन डीलर वितरण के समय मास्क,दस्ताने व सेनेटाइजर का उपयोग करें - एसडीएम कुलराज मीणा*


*ना ही तो दुकानदारों द्वारा और ना ही आमजन द्वारा सरकार द्वारा दिये जा रहे सुरक्षात्मक आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना की जा रही है।*


*लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) - जर्नलिस्ट हरिश शर्मा की रिपोर्ट*


कोरोना वायरस (कोविद - 19) से होने वाले संक्रमण के कारण राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण राज्य में धारा 144 लगाते हुए किए गये लॉक डाउन (सम्पूर्ण बंद) के कारण आमजन को खाद्य सामग्री,दूध आपूर्ति, फल सब्जी आपूर्ति,पशु आहार एवं अन्य देनिक उपभोग की वस्तुओं की उपलब्धता सहज एवं सुलभ हो सकें। इसके लिए उक्त समस्त सामंग्री विक्रय से सम्बन्धित प्रतिष्ठानों,दुकानों,एवं ठेलों आदि को आमजन कि सुविधा के लिए निर्देशों की पालना करते हुए खुला रखने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है। उक्त समस्त प्रकार की दुकानों को खोलने एवं आमजन द्वारा दुकानों से सामान खरीदते वक्त रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं एडवाइजरी भी समय समय पर जारी की जा रही है। परंतु प्रायः यह देखने में आया है कि ना ही तो दुकानदारों द्वारा और ना ही आमजन द्वारा सरकार द्वारा दिये जा रहे सुरक्षात्मक आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना की जा रही है। एवं विशेष रूप से निम्नलिखित निर्देशों की पालना उचित मूल्यों की दुकान एवं अन्य दुकानों के द्वारा सुनिश्चित हो।
           अपनी - अपनी दुकानों,प्रतिष्ठानों,ठेलों के आगे एक - एक मीटर की दूरी पर डिमा क्रेशन किया (सफेद गोला बनाया जाकर) दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को उनमें खड़ा कर एक - एक के सामान का विक्रय करें,अनावश्यक भीड़ ना करें। राशन डीलर वितरण के समय मास्क,दस्ताने व सेनेटाइजर का उपयोग करें और समय - समय पर आसपास के क्षेत्र को सनेटाईजर रखें।

No comments:

Post a Comment