सैनिकों की शक्ति है आयुध
आज है आयुध निर्माण दिवस, देश की प्रगति में मशाल
आयुध सेना का जोश, यह है शक्ति का प्रतीक अनमोल ।
आयुध निर्माण के वीरों का करवा रुक नहीं सकता
यहाँ उत्थान का दीया कभी भी बुझ नहीं सकता।
मातृभूमि! जान देकर करेंगें हर जरूरत देश की पूरी
भारत का तिरंगा कभी न झुकेगा, आयुध जान जरूरी ।
आयुधों की बगिया खिलती रहे, देश नित प्रगति पाये
मेरा देश महान ये आयुध निर्माण में दुनिया में छाये ।
यहां जज्बा है देश के वीर जवानों में तश्वीरे बदलाएं
ये जोशीली लहरें हौसलों की हैं मंजिले पार कर जाएं ।
सुरक्षा राष्ट्र की खातिर भरोसा आज है आयुध
शरहदों के जवानों को भी नाज है मेरा आयुध ।
'रावत' आयुधों के तुम देश को नाज है तुम पर
देश का मान और सैन्य की शक्ति है आयुध पर ।।
✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू
( सहायक उपानिरीक्षक - रक्षा सेवाऐं
और स्वतंत्र लेखक, रचनाकार, साहित्य प्रेमी )
निवास - श्री गर्गवास राजबेरा,
तहसील उपखंड - शिव,
जिला मुख्यालय - बाड़मेर,
पिन कोड 344701 राजस्थान ।
No comments:
Post a Comment