कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

जन्मदिन की हार्दिक बधाई

जन्मदिन की हार्दिक बधाई "लाड़ले भाणू वासुदेव 'वीर"




जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐ जी 
मेरे प्यारे सबसे न्यारे लाड़ले भाणू वासुदेव 'वीर' 

सदा आए ये दिन खुशिया भरा हर्ष अपार हो 
यारो की यारी मिले, खुशिया बेशुमार हो 'वीर'

आशीष रहे माताजी संतोष अर पिताजी गोपसा जी का
रावत 'राज' का प्रेम प्यार आपसे यूंही सदा बना रहे 'वीर'

जन्मदिन पर शुभकामनाऐ छोटे भाई सुनिल जोगेश्वर दी
पूरी हो हर मनोकामना सदा बना रहे अपनों का प्यार 'वीर'

फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो यह जीवन आपका
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा 'वीर'

उम्र आपकी हो लंबी सदा, मेरे प्यारे लाड़ले वासुदेव 
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार 'वीर'

✍🏻 सूबेदार रावत गर्ग उण्डू  'राज'

( सहायक उपानिरीक्षक -रक्षा सेवाऐं भारतीय सेना )

ग्राम - श्री गर्गवास राजबेरा, 
तहसील उपखंड - शिव, पिन -344701
जिला मुख्यालय - बाड़मेर, राजस्थान ।

No comments:

Post a Comment