कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

निजी स्कूल, होटल, धर्मशाला, होस्टल एवं सामुदायिक भवनों में भी बनेंगे क्वारेण्टाईन सेण्टर-कुलराज मीणा

*निजी स्कूल, होटल, धर्मशाला, होस्टल एवं सामुदायिक भवनों में भी बनेंगे क्वारेण्टाईन सेण्टर-कुलराज मीणा*


लक्ष्मणगढ, कोरोना जनित आपदा के चलते क्षेत्र में संचालित होटल्स, होस्टल्स, धर्मशालाओ, सामुदायिक भवनो एवं निजी तथा सरकारी स्कूलो का उपयोग जरूरत पड़ने पर क्वारेण्टाईन सेण्टर के रूप में किया जाएगा | जानकारी देते हुए उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही हर ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारेण्टाईन सेण्टर है, साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी 300 बेड का क्वारेण्टाईन सेण्टर स्थापित किया गया है | फ़िर भी आवश्यकता होने पर बिजली, पानी एवं शौचालय सुविधायुक्त किसी भी होटल, होस्टल, धर्मशाला, सामुदायिक भवन अथवा निजी या सरकारी स्कूल का उपयोग क्वारेण्टाईन सेण्टर के रूप में किया जा सकता है | उपखण्ड अधिकारी ने इनके संचालक अथवा स्वामियो से इस कार्य में सहयोग करने की अपील भी की है | सहयोग न करने वाली संस्थाओ के विरूद्ध अधिग्रहण की कार्यवाही की जाएगी  |

No comments:

Post a Comment