कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

लघुकथा नया पकवान (लेखक डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी) lekhak chandresh kumar chhatalani

नया पकवान

एक महान राजा के राज्य में एक भिखारीनुमा आदमी सड़क पर मरा पाया गया। बात राजा तक पहुंची तो उसने इस घटना को बहुत गम्भीर मानते हुए पूरी जांच कराए जाने का हुक्म दिया।

सबसे बड़े मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई जिसने गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट पेश की। राजा ने उस लंबी-चौड़ी रिपोर्ट को देखा और आंखें छोटी कर संजीदा स्वर में कहा, "एक लाइन में बताओ कि वह क्यों मरा?"

सबसे बड़े मंत्री ने अत्यंत विनम्र शब्दों में उत्तर दिया, "हुज़ूर, क्योंकि वह भूखा था।"

सुनते ही राजा की आंखें चौड़ी हो गईं और उसने आंखे तरेर कर मंत्री को देखते हुए कहा, "मतलब... मेरे... राज्य में... कोई... भू...खाथा।" यह कहते समय राजा हर शब्द के बाद एक क्षण रुक कर फिर दूसरा शब्द कह रहा था।

मंत्री तुरंत समझ गया और बिना समय गंवाए उसने उत्तर दिया, "जी हुज़ूर। वह 'भू... खाता'। इसलिए मर गया। यही सच है कि उसने भू ज़्यादा खा लिया था।"

रिपोर्ट में उस अनुसार बदलाव कर दिया गया और उस राज्य में 'भू' नामक एक नए पकवान का अविष्कार हो गया, जो काजू-बादाम और देसी घी से बनाया जाता था।
-0-
---------------------------------------------
मेरा परिचय निम्न है: 
नाम: डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी
शिक्षा: पीएच.डी. (कंप्यूटर विज्ञान) 
सम्प्रति: सहायक आचार्य (कंप्यूटर विज्ञान)

सम्पर्क 

फ़ोन: 9928544749
डाक का पता: 3 प 46, प्रभात नगरसेक्टर-5, हिरण मगरीउदयपुर (राजस्थान) – 313 002
यू आर एल:  http://chandreshkumar.wikifoundry.com

लेखन: लघुकथाकविताग़ज़लगीकहानियाँबालकथाबोधकथालेपत्र

प्रकाशित पुस्तकें व प्रकाशन वर्ष :- 
1. The Era of Cloud Computing, 2014, 
2. Rogopachar ki Vaidic evam Dharmik Vidhiya’n, 2014 and 
3. Semantic Web: Concepts, Technologies and Applications, 2016
4. 'उंगलियों पर जिंदा मछलीलघुकथा संग्रह अमेज़न किंडल पर प्रकाशित, 2019
5. 'प्रेरक बाल कथाएंसंग्रह अमेज़न किंडल पर प्रकाशित, 2019
6. 'हास्य-व्यंग्य कथाएं-1' संग्रह अमेज़न किंडल पर प्रकाशित, 2019
7. 'Three Laghukahas' Published on Amazon Kindle , 2019
8. 'बदलते हुए' - एकल लघुकथा संग्रह, 2020 

संपादन :
लघुकथा मंजूषा–3, सहोदरी लघुकथाअक्षय लोकजन
सम्मान:
प्रतिलिपि लघुकथा सम्मान 2018, ब्लॉगर ऑफ़ द ईयर 2019, शोध प्रवीण 2016, मगन शिक्षक रत्न 2015  एवं कुछ अन्य सम्मान 

पत्र-पत्रिकाओं का नाम जिनमें रचनाएँ प्रकाशित हुईं

मधुमति (राजस्थान साहित्य अकादमी की मासिक पत्रिका)लघुकथा पर आधारित पड़ाव और पड़ताल” के खंड 26 में लेखककथा समय (लघुकथा संग्रह)लघुकथा में किसान (साझा लघुकथा संग्रह)अविराम साहित्यिकीलघुकथा अनवरत (साझा लघुकथासंग्रह)कॉफ़ी हाउस (साझा लघुकथा संग्रह)लाल चुटकी (रक्तदान विषय पर साझा लघुकथा संग्रह)देश-विदेश की कथाएँ (लघुकथासंकलन/अशोक भाटिया)नयी सदी की धमक  (साझा लघुकथा संग्रह),  अपने अपने क्षितिज (साझा लघुकथा संग्रह)सपने बुनते हुए (साझा लघुकथा संग्रह)अभिव्यक्ति के स्वर (साझा लघुकथा संग्रह)स्वाभिमान (साझा लघुकथा संग्रह)बेटियाँ (सांझा काव्य संग्रह)वागर्थलघुकथा कलशविभोम-स्वरनव-अनवरतदृष्टि (पारिवारिक लघुकथा विशेषांक),दृष्टि (राजनैतिक लघुकथाविशेषांक)हिंदी जगत (विश्व हिंदी न्यासन्यूयॉर्क द्वारा प्रकाशित)हिंदीकुञ्ज,laghukatha.comopenbooksonline.comविश्वगाथाशुभ तारिकाअक्षर पर्वअनुगुंजनक्षितिज पत्रिका लघुकथा विशेषांक अंक 9 वर्ष 2018एम्स्टेल गंगा (नीदरलैंड से प्रकाशित)हिमालिनी (काठमांडूनेपाल)सेतु पत्रिका (पिट्सबर्ग)मिन्नी (पंजाबी पत्रिका)शोध दिशापलाश पत्रिकाककसाड़साहित्य समीर दस्तकअटूट बंधनसुमन सागर त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिकादैनिक भास्करदैनिक राजस्थान पत्रिकाकिस्सा-कृति (kissakriti.com), वेबदुनियाथाक्रम पत्रिकाकरुणावती साहित्य धारा त्रैमासिकसाहित्य कलश त्रैमासिक,मृग मरीचिकाअक्षय लोकजनबागेश्वरीसाहित्यसुधा (sahityasudha.com),  सत्य दर्शनसाहित्य निबंध,युगगरिमायुद्धरत आम आदमीजय-विजयशब्द व्यंजनासोच-विचारकिस्सा कोताहजनकृति अंतरराष्ट्रीय ई-पत्रिकासत्य की मशालsabkuchgyan.comरचनाकार (rachanakar.org), swargvibha.in,hastaksher.comekalpana.netthepurvai.comstorymirror.comhindilekhak.com,bharatdarshan.co.nzhindisahitya.orghindirachnasansar.combharatsarthi.comअमेजिंग यात्रा,निर्झर टाइम्सराष्ट्रदूतजागरूक टाइम्स, Royal Harbinger, pratilipi.comdawriter.comनजरिया नाउ,दैनिक नवज्योतिएबेकार पत्रिकासच का हौसला दैनिक पत्रसिन्धु पत्रिकावी विटनेसनवलसृजन सरोकार आदि में रचनाएँ प्रकाशित

लेखक
डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

No comments:

Post a Comment