कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

गरीब की इज्जत garib ki iazzat जीतेन्द्र कानपुरी (टैटू वाले)

 कविता

गरीब की इज्जत 


यूं तो जीवन हर पल ही 

दुखदाई होता है ।

गरीबों का न कोई बाप 

- माई होता है ।।

बस इज्जत होती है 

उसे बचाया करते है ।

गरीब बेज्जती से ही

डर जाया करते है ।।

जीवन में मान मर्यादा

सम्मान की कीमत होती है ।

पैसा से बढ़कर भी

गरीब की इज्जत होती है ।।

लेखक कवि एवं गीतकार -

जीतेन्द्र कानपुरी (टैटू वाले)

No comments:

Post a Comment