कलम लाइव पत्रिका

ईमेल:- kalamlivepatrika@gmail.com

Sponsor

Diploma in yoga teacher योगा कोर्स करने के बाद कहाँ कहाँ करियर हैं

        योगा कोर्स करने के बाद कहाँ कहाँ करियर हैं


कोर्स पूरा करने के बाद इसमें जॉब की अपार संभावनाएं हैं। आयुष मंत्रालय के तहत योग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जहां जॉब के बेशुमार अवसर हैं
स्किल डिवैल्पमैंट के तहत भी इसे शामिल किया गया है।

योग कोर्स करने के बाद आप निम्न जगह अपना करियर बना सकते हैं
 1 योग ट्रेनर,
2 योग इंस्ट्रक्टर,
3 योग टीचर,
4 योग थैरेपिस्ट

 आदि के अलावा कई तरह के जॉब हैं। आप अपना खुद का का कोई इंस्टिट्यूट खोलकर लोगो के योग सीखा सकते हैं सुबह सुबह पार्क में आये लोगो को कम फीस में योग सीखना शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते हैं

योगा से सम्बंधित अन्य जानकारी

No comments:

Post a Comment