मैं नन्हा
मैं नन्हा
पेड़ नहीं पौधा हूँ
बस खड़ा हूँ वीराने में |
हे!हवा मुझे मत मार
न कर हमला
न ताव दिखा
मैं अंकिचित
पड़ा हूँ
सोच विचार में |
नाजुक बदन मेरा
लड़खड़ाते कदम
चुप्पी साधे खड़ा हूँ
नम आँखें मिचलाता
मैं हकलाता ईमान हूँ
पड़ा हूँ
सोच विचार में |
रचनाकार का परिचय
""""""”"""""'"''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''"""""""""
अशोक बाबू माहौर
साहित्य लेखन :हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में पत्र-पत्रिकाओं में रचनाऐं प्रकाशित।
सम्मान :
इ- पत्रिका अनहदक्रति की ओर से विशेष मान्यता सम्मान 2014-15नवांकुर साहित्य सम्मान
काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान
मातृत्व ममता सम्मान आदि
प्रकाशित पुस्तक :साझा पुस्तक
(1)नये पल्लव 3
(2)काव्यांकुर 6
(3)अनकहे एहसास
(4)नये पल्लव 6
(1)नये पल्लव 3
(2)काव्यांकुर 6
(3)अनकहे एहसास
(4)नये पल्लव 6
अभिरुचि :साहित्य लेखन।
संपर्क :ग्राम कदमन का पुरा, तहसील अम्बाह, जिला मुरैना (मप्र)
No comments:
Post a Comment